क्या गिल के बल्ले से टूटेंगे ब्रैडमैन-गावस्कर के रिकॉर्ड? ओवल में भारत के पास इतिहास रचने का मौका

सौरव गांगुली बोले– ओवल टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, बस गेंदबाजी साथ दे

क्या गिल के बल्ले से टूटेंगे ब्रैडमैन-गावस्कर के रिकॉर्ड? ओवल में भारत के पास इतिहास रचने का मौका
शुभमन गिल (फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है. इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया की अगुवाई इस बार युवा कप्तान शुभमन गिल कर रहे हैं, जिनके पास सीरीज बराबरी का सुनहरा मौका है.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है जबकि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब सबकी निगाहें 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच पर है, जो लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा.

टीम इंडिया की कमान इस बार युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है. भारत की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की होगी.

ओवल मैदान पर भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 5 जीते हैं, जबकि भारत को 2 में जीत मिली है. 7 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. खास बात यह है कि भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 'आईएएनएस' माध्यम से टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा टीम है और इसमें काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अगर गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया, तो भारत यह मुकाबला जीत सकता है. उन्होंने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की भी वकालत की.

यह भी पढ़ें एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 – फाइनल मुकाबला सफलतापूर्वक संपन्न

गांगुली ने रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत और केएल राहुल की भी प्रशंसा की और कहा कि इंग्लैंड के हालात में इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है.

यह भी पढ़ें रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम

अब देखना यह होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इस निर्णायक टेस्ट में जीत दर्ज कर पाता है या नहीं. एक बात तय है—इस मुकाबले में रोमांच और सस्पेंस की कोई कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट

ओवल टेस्ट में बन सकते हैं ये संभावित रिकॉर्ड्स

1. ओवल में भारत की तीसरी जीत
भारत ओवल में अब तक 15 टेस्ट खेल चुका है, जिनमें सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है – 1971 और 2021 में यदि 31 जुलाई से चलने वाला पांचवां टेस्ट जीत जाता है, तो ये सिर्फ तीसरी ही जीत होगी इस मैदान पर, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी 

2. गिल अब तक इस सीरीज में 722 रन बना चुके हैं और सुनील गावस्कर का 774 रन एक सीरीज में के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 53 रन की दूरी पर हैं. 

3. यदि गिल 89 रन और बनाते हैं, तो वे Don Bradman का Test series में सबसे अधिक रन (810) का रिकॉर्ड भी पार कर सकते हैं

4. गिल इस सीरीज में चार शतक बनाए हैं, जो ब्रेडमैन और गावस्कर जैसे दिग्गजों की बराबरी है. एक और शतक उनके नाम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पर्याप्त होगा.



Edited By: Sujit Sinha
Sujit Sinha Picture

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।

'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस