क्या गिल के बल्ले से टूटेंगे ब्रैडमैन-गावस्कर के रिकॉर्ड? ओवल में भारत के पास इतिहास रचने का मौका
सौरव गांगुली बोले– ओवल टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, बस गेंदबाजी साथ दे
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है. इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया की अगुवाई इस बार युवा कप्तान शुभमन गिल कर रहे हैं, जिनके पास सीरीज बराबरी का सुनहरा मौका है.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है जबकि चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब सबकी निगाहें 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच पर है, जो लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा.

ओवल मैदान पर भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 5 जीते हैं, जबकि भारत को 2 में जीत मिली है. 7 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. खास बात यह है कि भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार 2021 में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 'आईएएनएस' माध्यम से टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा टीम है और इसमें काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अगर गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया, तो भारत यह मुकाबला जीत सकता है. उन्होंने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की भी वकालत की.
गांगुली ने रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत और केएल राहुल की भी प्रशंसा की और कहा कि इंग्लैंड के हालात में इन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है.
अब देखना यह होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इस निर्णायक टेस्ट में जीत दर्ज कर पाता है या नहीं. एक बात तय है—इस मुकाबले में रोमांच और सस्पेंस की कोई कमी नहीं होगी.
ओवल टेस्ट में बन सकते हैं ये संभावित रिकॉर्ड्स
1. ओवल में भारत की तीसरी जीत
भारत ओवल में अब तक 15 टेस्ट खेल चुका है, जिनमें सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है – 1971 और 2021 में यदि 31 जुलाई से चलने वाला पांचवां टेस्ट जीत जाता है, तो ये सिर्फ तीसरी ही जीत होगी इस मैदान पर, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी
2. गिल अब तक इस सीरीज में 722 रन बना चुके हैं और सुनील गावस्कर का 774 रन एक सीरीज में के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 53 रन की दूरी पर हैं.
3. यदि गिल 89 रन और बनाते हैं, तो वे Don Bradman का Test series में सबसे अधिक रन (810) का रिकॉर्ड भी पार कर सकते हैं
4. गिल इस सीरीज में चार शतक बनाए हैं, जो ब्रेडमैन और गावस्कर जैसे दिग्गजों की बराबरी है. एक और शतक उनके नाम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पर्याप्त होगा.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
