IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब चुकता करने उतरेगा राजस्थान रॉयल्स, टीम में ब्रेन स्ट्रोक्स की वापसी

समृद्ध खेल डेस्क: आईपीएल 2020 (Ipl 2020) के 13वें सीजन का 30वां मैच आज आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा. आपको बता दें कि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया था. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेन स्ट्रोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स की टीम मजबूत हुई है.

वहीं दूसरी ओर आईपीएल 29 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग किंग (Chennai super king king) ने सनराइज हैदराबाद को 20 रन से हराया. लक्ष्य की पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई. चेन्नई के पहले खेलते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था.
चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दो हार के बाद शानदार वापसी की. केकेआर से 10 रन और बेंगलुरु से 37 रन से हारने के बाद चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीद को जिंदा रखा. हालांकि इस जीत के बाद भी चेन्नई प्वाइंट टेबल पर हैदराबाद (Sunrise hyderabad) से नीचे ही है. लेकिन एक पायदान ऊपर चढ़ने में कामयाबी हासिल की. चेन्नई शानदार जीत के बाद प्वाइंट टेबल पर अब 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.
आपको बात दें कि जिसमें 7 मैच खेलकर मुंबई इंडियस (Mumbai Indian) की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. वहीं दूसरी ओर किंग इलेवन पंजाब 7 मैच में 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल सबसे नीचे है. जबकि आईपीएल 2020 के सबसे अधिक रन बनाने वाले किंग इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (Mumbai Indian) हैं.