भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चोटिल अर्शदीप की जगह अंशुल कंबोज को मौका
रणजी ट्राफी की एक पारी में 10 विकेट लेकर आये थे सुर्ख़ियों में
समृद्ध डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज केलिए चोटिल अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के कवर के तौर पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया. बता दें की सीरीज का चौथा मैच 23 जूलाई से खेला जाएगा. भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है.

वहीं सीरीज के दुसरे और तीसरे टेस्ट खेलने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. PTI के अनुसार, आकाशदीप की उपलब्धता पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है
रणजी ट्राफी की एक पारी में 10 विकेट लेकर आये थे सुर्ख़ियों में
पिछले साल लाहली में केरल के खिलाफ रणजी ट्राफी की एक पारी में 10 विकेट लेकर अंशुल कंबोज सुर्ख़ियों में आये थे. यह रणजी ट्राफी के एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे ही गेंदबाज बने थे. उनसे पूर्व प्रेमदास चटर्जी (1956-57) में और प्रदीप सुंदरम (1985-86) में एक पारी में 10 विकेट लिए थे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
