अवसर ऑनलाइन संस्था के शिक्षक जैसा पढाने वाला आज तक नहीं देखा: छात्र
पटना: शिक्षाविद पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा (R.K. Sinha) की संस्था अवसर (Awsar) के शैक्षणिक कार्यशैली की चर्चा इन दिनो पूरे देश में जोरो पर है। आपको बता दें की ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की किसी एक बैच के स्टूडेंट्स (Students) को एक ही शिक्षक पूरे रात लगातार 12 घंटे शिक्षा दिया। सुबह क्लास ऑफ़ होने के समय स्टूडेंट्स ने कहा की कब रात से सुबह हो गया पता ही नहीं चला।

आपको बताते चले की 18 जुलाई से जेईई मेन की परीक्षा तथा 18 अगस्त को जेईई ऐडवांस की प्रवेश परीक्षा होने वाला है। पिछ्ले महीने ही पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने देश के चर्चित शिक्षको की टीम के साथ अवसर ऑनलाइन क्लासेज को शुरु किया था। सिर्फ 1 माह में ही अवसर ने अभिभावको और स्टूडेंट्स पर अपने अद्भूत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय शिक्षको के पढाने के तरीको से खुब वाहवाही लुटा।
यह भी पढ़ें: बिहार से ग्राउंड रिपोर्ट : कोरोना तो जीवन में ‘घुल’ रहा है, अब डरना क्या?
डिजिटल शिक्षा (Digital Education) के दौर में अवसर ऑनलाइन क्लासेज ने रचा इतिहास। एक खास बैच के स्टूडेंट्स को अवसर ट्रस्ट के नियंत्रक मैथेमैटिक्स गुरू फेम आरके श्रीवास्तव (R.K.Srivastva) ने शनिवार को पूरे रात लगातार 12 घंटे ऑनलाइन गणित पढाया। आगे भी प्रत्येक शनिवार को चलेगा स्पैशल ऑनलाइन नाइट क्लासेज (Online Night Classes), लगातार 12 घंटे का ऑनलाइन नाइट क्लासेज बना अभिभावको में चर्चा का बिषय।
