भारत में मात्र 0.33 प्रतिशत कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर, मृत्यु दर भी कम : डाॅ हर्षवर्द्धन
On

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्ष वर्द्धन ने कहा है कि 288 सरकारी लैब्स 97 प्राइवेट लैब चेंस के साथ मिलकर रोजाना 16 हजार सैंपल कलेक्शन सेंटर की मदद से 60 हजार टेस्ट कर रही है. सरकार आने वाले दिनों में टेस्टिंग क्षमता को एक लाख प्रतिदिन बढाने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना होने की दोगुनी दर 11.3 दिन है. वैश्विक मृत्यु दर सात प्रतिशत के आसपास है. भारत में मृत्यु दर लगभग तीन प्रतिशत और को – मोरबिडिटी वाले व्यक्तियों की मृत्यु दर 86 प्रतिशत है.

Edited By: Samridh Jharkhand