सरयू राय की चाहत पर बाबूलाल का पेंच! झारखंड एनडीए में सिर्फ भाजपा-आजसू

अपना किले को वापस पाना चाहते है रघुवर दास

सरयू राय की चाहत पर बाबूलाल का पेंच! झारखंड एनडीए में सिर्फ भाजपा-आजसू
सरयू राय ( फाइल फोटो)

हालांकि एक दूसरी खबर यह भी है कि 9 से 10 सितम्बर को दिल्ली में भाजपा आजसू के  बीच सीटों के बंटवारों पर अंतिम मुहर लगनी है. इस बैठक में अमित शाह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के साथ ही सुदेश महतो भी होंगे, लेकिन अब तक जदयू को इस बैठक लिए आमंत्रण नहीं मिला है,और यहीं से सरयू राय की उलझने बढ़ती नजर आती है.

रांची: झारखंड एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का मामला अभी भी फंसा नजर आ रहा है. एक तरफ चुनावी जंग की शुरुआत हो चुकी है. सियासी दलों के अंदर अपना-अपना सियासी पासा सेट करने की होड़ लगी हुई है. कमजोर कड़ियों को दूरुस्त करने की अंतिम कोशिश की जा रही है. इस सबसे बीच मजबूत पहलवानों की खोज में दूसरे दल के उम्मीदवारों पर भी नजर रखी जा रही है. दावा किया जा रहा है आने वाले दिनों में, खास कर 15 अगस्त को जमशेदपुर में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली के पहले एक बड़े खेल को अंजाम देने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज है. लेकिन इस सबके बीच झारखंड के अंदर एनडीए की तस्वीर क्या होगी, इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है. खास कर जदयू की एंट्री से उलझने और भी बढ़ती नजर आने लगी है. चिराग पासवान की पार्टी, लोजपा और जीतन राम की पार्टी हम भी मुकाबले में उतरने को तैयार है. अपने हालिया दौरे में चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि यदि एनडीए खेमा में स्थान नहीं मिलता है तो फिर लोजपा झारखंड की सभी सीटों से अपने प्रत्याशी का एलान करेगी. कुछ यही स्थिति हम की है, जीतन राम मांझी की नजर भी झारखंड पर जमी हुई है. 

अपना किले को वापस पाना चाहते है रघुवर दास

लेकिन मुख्य चुनौती जदयू को एनडीए में समायोजित करने की है. पूर्वी जमशेदपुर से पूर्व सीएम रघुवर दास को सियासी पटकनी देने वाले सरयू राय की चाहत इस बार भी पूर्वी जमशेदपुर के अखाड़े से उतरने की है. लेकिन दूसरी ओर रघुवर दास अपने इस किले को वापस पाना चाहते हैं, रघुवर दास इस सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे हैं, हालांकि छका लगाने की चाहत में पिछले विधानसभा चुनाव में अपने ही कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय के हाथों अपना गेंद थमा बैठे. यानि उनका छका बाउंड्री पार नहीं कर पाया. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए विधायकी का चुनाव हारना, अब तक की सबसे बड़ी सियासी हार थी, और इसी हार के साथ ही सियासी अवसान की शुरुआत हुई, फिलहाल ओडिसा के राजभवन में है, लेकिन जमशेदपुर के मतदाताओं से अपना मजबूत रिश्ता आज भी बनाये हुए है. बल्कि उस रिश्ते में गर्माहट लाने की कोशिश भी जारी है, लेकिन रघुवर दास की यह कोशिश सरयू राय की नीदें उड़ा रहा है. जिस अरमान के साथ जदयू की सवारी की है, यदि रघुवर दास मुकाबले से हटने से इंकार कर देते हैं, तो यह सरयू राय का अब तक की सबसे बड़ी रणनीति चूक साबित होगी. 
जदयू को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान भी सरयू राय के लिए कोई उत्साहित करने वाला नहीं है, बाबूलाल ने कहा है कि झारखंड एनडीए में फिलहाल भाजपा और आजसू ही है. जदयू का फैसला केन्द्रीय आलाकमान को करना है. यानि सरयू राय की कस्ती अभी भी बीच सफर में फंसी हुई है. और सबसे बड़ा संकट तो इस बात का है कि यदि भाजपा जदयू में सीट शेयरिंग को लेकर कोई समझौता हो भी जाता है, तो क्या उसमें पूर्वी जमशेदपुर की सीट भी होगी?

सीट शेयरिंग को लेकर 9 से 10 सितम्बर को दिल्ली में बड़ी बैठक

हालांकि एक दूसरी खबर यह भी है कि 9 से 10 सितम्बर को दिल्ली में भाजपा आजसू के  बीच सीटों के बंटवारों पर अंतिम मुहर लगनी है. इस बैठक में अमित शाह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के साथ ही सुदेश महतो भी होंगे, लेकिन अब तक जदयू को इस बैठक लिए आमंत्रण नहीं मिला है,और यहीं से सरयू राय की उलझने बढ़ती नजर आती है.
 

Edited By: Devendra Kumar

Latest News

JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना JSSC-CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, आयोग ने जारी की सूचना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी का चाईबासा आगमन 2 अक्टूबर को
रांची: JCI ने भूमि पूजन के साथ एक्सपो उत्सव 2024 की रखी नींव
कोडरमा: लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से मिट्टी के चार घर गिरे
बोकारो: CCL में हिंदी दिवस पर ‘निबंघ और लेखन’ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो: तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गए आठ रेडियल फाटक
टाइगर जयराम के सिपहसलार रहे संजय मेहता ने झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति बनाने का किया एलान
चाईबासा: इचाहातु में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
झारखंड की सभ्यता और संस्कृति अनूठी एवं अतुलनीय: केशव महतो कमलेश
होटवार जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट
मजाक या बड़ा इशारा! बिजेन्द्र यादव के बयान से बिहार की सियासत गर्म
जमशेदपुर: मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार हो रही बारिश को लेकर चिंतित, डीसी को दिए निर्देश