आतंकियों के निशाने पर थे देश के बड़े-बड़े शहर, पाकिस्तान से जुड़ा तार

आतंकियों के निशाने पर थे  देश के बड़े-बड़े शहर, पाकिस्तान से जुड़ा तार

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग प्रमुख शहरों में आतंकी हमले की फिराक में रहे आतंकियों के नापाक मंसूबों पर एनआईए ने पानी फेर दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से ये गिरफ्तारियां की हैं.

विभिन्न शहर थे निशाने पर

सूत्रों की मानें तो ये सभी आतंकी दिल्ली, मुंबई और कोच्चि में आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे. इसके अलावा, इनका टारगेट कोच्चि नवल बेस और शिपयार्ड था. इनके पास से हथियार और बम बनाने के सामान भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं. दरअसल, एनआईए को देश में विभिन्न जगहों पर अलकायदा के आतंकियों के एक अंतर-राज्य मॉड्यूल के बारे में खुफिया इनपुट मिले थे. जांच एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि अलकायदा के ये आतंकवादी निर्दोष लोगों को मारने और आतंक पैदा करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी हमले करने की योजना बना रहे हैं.

केरल और पश्चिम बंगाल में की गई कार्रवाई

इन्हीं इनपुट्स के आधार पर एनआईए ने 11 सितंबर 2020 को मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. एनआईए ने शनिवार तड़के एर्नाकुलम और मुर्शिदाबाद के कई स्थानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से छह पश्चिम बंगाल से और तीन केरल से गिरफ्तारी हुई. इन आतंकियों के पास से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी हथियार, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने से जुड़े कागजात समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

सोशल मीडिया से जुड़े अलकायदा से

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के नाम मुर्शीद हसन, याकूल बिस्वास, मोर्शफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मंडल,  लियू यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान है.समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, इन लोगों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अलकायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था। इस उद्देश्य के लिए मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन जुटाने में लगा था और हथियार और गोलाबारूद खरीदने के लिए गैंग के कुछ सदस्य दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे.

एनआईए की इस कार्रवाई ने संभावित तौर पर देश के कुछ इलाकों में होनी आतंकी घटनाओं को रोक दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि वह इन आतंकियों की पुलिस कस्टडी लेने और आगे की जांच करने के लिए केरल और पश्चिम बंगाल में कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

सभार-हिदुंस्तान

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

OPINION: क्यों नहीं थम रहे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले OPINION: क्यों नहीं थम रहे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले
Koderma News: उल्लास व उमंग के साथ महानवमी पूजा संपन्न, हवन में शामिल हुए भक्त
विधानसभा चुनाव 2024: खरसांवा में दशरथ गगराई की हैट्रिक या खिलेगा कमल
Chaibasa News: जॉन मिरन मुंडा ने 5 दुकानों का किया शिलान्यास
झामुमो की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कराया: दीपक बिरुवा
Palamu News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत
Tata Trust को मिला नया उत्तराधिकारी, नोएल टाटा बने नए चेयरमैन
बाबूलाल मरांडी को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए 'माता के दरबार" में कल्पना सोरेन
Koderma News: युवक का शव तालाब से बरामद, दो दिनों से था लापता
Palamu News: अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान का आयोजन
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द, निर्वाचन आयोग ने ECI को भेजी रिपोर्ट
विजयादशमी कल, मोरहाबादी समेत 8 जगहों पर किया जायेगा रावण दहन