पश्चिम बंगाल में हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे : अमित शाह
कोलकाता : भाजपा नेता व गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा यहां एक अभियान निकाल रही है. इसका नाम ओर नोय अन्याय यानी अब और अन्याय नहीं है. अमित शाह ने कहा कि यह बंगाल के अंदर तानाशाही ताकतों को परास्त करने की लड़ाई है. लोगों को दबाने की विचारधारा, अत्याचार की, भ्रष्टाचार करने की विचारधारा, अपने राजकुमार को वारिस बनाने की विचारधारा अब बंगाल में नहीं चलेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी जो यात्रा चल रही है, वह रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 18 सीटों पर पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर यह यात्रा समाप्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की यह यात्रा भाजपा के विकास के नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के विकास की यात्रा है.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जब हम प्रचार करने आए थे तो हमें यात्रा नहीं निकालने दी, कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी. 40 से अधिक कार्यकर्ताओं की जान चली गयी, लेकिन ममता दीदी यह सब करके भी हमें रोक नहीं पायी. जितना जुर्म करना है कर लो बंगाल की जनता अब आपको जान चुकी है.
अमित शाह ने कहा कि हमारी यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. यह यात्रा सिंडीकेट के समाप्त करने की यात्रा है. यह यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है. यह यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है. यह यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है.
अमित शाह ने कहा कि जब हम बंगाल के चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं कि जमानत बचा लेना. ममता जी यह आंकड़ा देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है.