अखिलेश यादव की पत्नी व राजनेता डिंपल यादव यूपी चुनाव से पहले कोरोना से संक्रमित हुईं
लखनऊ : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं। डिंपल यादव ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे कोविड पॉजिटिव हैं।
उन्होंने लिखा, “मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं।” pic.twitter.com/MvhQkCHDu2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2021
उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलिखेश व डिंपल की बेटी भी कोरोना से संक्रमित हुई हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि डिंपल यादव व उनकी बेटी की कल कोरोना जांच हुई थी और दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। डिंपल यादव ने कहा है कि उन्होंने खुद को लोगों से अलग कर लिया है और उनका आग्रह है कि उनके संपर्क में आए लोग भी कोरोना जांच कराएं।