सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा जन जन तक: निरल पूर्ति
कुमारडुंगी प्रखंड के कुमिरता पंचायत में कार्यक्रम आयोजित
चाईबासा: जनकल्याणकारी योजना के लाभ जन जन तक पहुंचे इसी को लेकर सरकार आपके द्वार तक पहुंची है। यह बातें कुमारडुंगी प्रखंड के कुमिरता पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कही। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजना का लाभ जन जन तक सही तरीके से पहुंचे, इसको लेकर सरकार आपके द्वार तक पहुंची है। लगातार चौथे साल यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आप लोगों के लिए लाया गया है। जिसमें हर जरूरतमंद को पेंशन, राशन कार्ड , आवास, जॉब कार्ड महिलाओं को सम्मान राशि, छात्राओं को साइकिल, किसानों को कृषि उपकरण समेत अन्य योजना का लाभ दिया जा सके।

इस साल महिलाओं को सम्मान देने के लिए हमारे सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लेकर आई है । यह सोच सिर्फ जमीन से जुड़े हुए आदिवासी का बेटा ही ला सकता है । जिससे जनकल्याणकारी योजना का लाभ जन जन तक पहुंचे और उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी योजना का लाभ मिल सके। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अब मुश्किल से एक सप्ताह का समय रह गया है । मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपनी समस्या सरकार की योजना का लाभ समेत अन्य जो भी जरूरत की चीज हैं, जिसके आप हकदार हैं उनके लिए आवेदन करें। पदाधिकारी आपके पास पहुंच रहे हैं तत्काल आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ विधायक के हाथों लाभुकों को प्रदान किया गया।
