लेबर पेन से तड़पती महिला को टीओपी पुलिस ने पहुंचाया सदर अस्पताल
रांची: कोरोना महामारी में पुलिस का एक और चेहरा सामने लाया है. जिस पुलिस के नाम पर जनता भय खाती था, लेकिन महामारी के दौरान उनके मदद के कई कार्य सामने आई थी. लेकिन रांची खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बार फिर पुलिस ने प्रशंसनीय कार्य किया.
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा जिले के कोलाबीरा के टोटिकल रायबेडा गांव की एक गर्भवती महिला ज्योति डुंगडुंग बस से रांची पहुंची. बस से उतरने के बाद उसे अचानक लेबर पेन शुरु हो गया और वह दर्द से कराहने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही खादगढ़ा टीओपी पुलिस बस के पास पहुंची और गर्भवती महिला को फौरन सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद गर्भवती महिला ने सदर अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. घटना गुरुवार की सुबह की है.
महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ
खादगढ़ा टीओपी के प्रभारी भीम सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक कार का इंतजाम कराया और साथ ही मेडिकल टीम को भी फोन किया. मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. भीम सिंह भी सदर अस्पताल गए ताकि महिला को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. सदर अस्पताल में महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.