नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने लगायी फांसी
On

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वो नौकरी नहीं मिलने के कारण मानसिक तौर पर परेशान था। सुबह देर तक सोकर नही निकलने के बाद उसे घर के लोगों ने आवाज दी व जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका में पड़ोसियों को आवाज दी व फिर दरवाजा तोड़कर देखा तो लाश फंदे पर लटका हुआ मिला। जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें:

मृतक का नाम राहुल कुमार है और वह आदर्श नगर के मकान नंबर-91 में परिवार के साथ रहता था। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि राहुल बहुत सीधा- साधा व शरीफ लड़का था, लेकिन नौकरी नही मिलने के कारण काफी तनाव में रहता था। दोस्तों व परिजनों से भी कम बात करता था। बहरहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पेाट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
[URIS id=9499]
Edited By: Samridh Jharkhand