प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर इडी छापेमारी में मिली एक-47, सरयू ने उठाया दो मुख्यमंत्रियों पर सवाल
रांची : झारखंड में भ्रष्टाचार के मामलों और जांच एजेंसियों की कार्रवाई में आज एके-47 राइफल की बरामदगी ने नया ट्वीस्ट पैदा कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने सत्ता के गलियारे में बिचौलिया का काम करने वाले प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापा मारा तो दो एके47 राइफलें अलमीरा में बरामद हुई।

अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले में आज प्रेम प्रकाश के बिहार के सासाराम स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। सासाराम के बैंक कॉलोनी स्थित आवास व उसके कुछ रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की जा रही है।
इधर, इस मामले पर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा – प्रेम प्रकाश की आलमारी में रखे दो एके. 47 रायफल राजनीतिक भ्रष्टाचार आपराधिक आयाम ले चुका है। प्रेम प्रकाश के दो प्रेमी मुख्यमंत्रियों में से किसके शासन में कौन सी एके 47 उसने हासिल किया और कैसे हासिल किया यह तो वही बता सकता है, पर इस अवैध हथियार का आतंकवादी कनेक्शन भी संभव है। उन्होंने इस मामले की जांच अब एनआइए से कराने की मांग की है।
प्रेम प्रकाश की आलमारी में रखे दो एके-47 राईफल्स. राजनीतिक भ्रष्टाचार आपराधिक आयाम ले चुका है. प्रेम प्रकाश के दो प्रेमी मुख्यमंत्रियों में से किसके शासन में कौन सी एके 47 उसने हासिल किया और कैसे हासिल किया यह तो वही बता सकता है, पर इस अवैध हथियार का आतंकवादी कनेक्शन भी संभव है. pic.twitter.com/ZsuQ2GuP9E
— Saryu Roy (@roysaryu) August 24, 2022
.@AmitShah लगता है झारखंड सरकार के पुलिस महकमे में “गैंग ऑफ वासेपुर” क़ायम हो गया है. प्रेम प्रकाश के घर से जप्त 2 एके@रायफलों की जाँच #NIA को सौंपी जाए. दोषियों पर कारवाई हो, भले ही वे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हों. @dgpjh
— Saryu Roy (@roysaryu) August 24, 2022
