आइआइटी कानपुर के छात्र कराएंगे सीएम स्कूल के बच्चों को NEET-JEE की तैयारी
सप्ताह में पांच दिनों तक आनलाइन माध्यम से आयोजित होगी क्लास
रांचीः झारखंड के 80 सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस (एसओई) के नौंवी और 10वीं कक्षा के 21 हजार से अधिक छात्रों को IIT कानपुर से मास्टर्स (M.Sc) कर रहे छात्र इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अगस्त से कराएंगे. इसके लिए छात्रों का निबंधन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) की ओर से किया जा रहा है अब तक 5000 बच्चों का निबंधन पूरा हो चूका है, पहले चरण में 31 जुलाई तक करीब 21 हजार छात्रों को निबंधन पूरा करने का लक्ष्य है. यह पूरा प्रोजेक्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से निशुल्क कराया जा रहा है, झारखण्ड से पूर्ण इस योजना से मध्यप्रदेश और पंजाब लाभान्वित हो रहे हैं.
सप्ताह में पांच दिनों तक आनलाइन माध्यम से आयोजित होगी क्लासेज

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
