एक समृद्ध, विकसित और सुरक्षित झारखंड के लिए वोट जरूर करें: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज चौहान ने की लोगों से वोट डालने की अपील
By: Subodh Kumar
On

शिवराज चौहान ने कहा, मेरी सभी से अपील है वोट जरूर डालें. एक समृद्ध, विकसित, सुरक्षित और घुसपैठियों मुक्त झारखंड के लिए आप वोट जरूर करें. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार झारखंड की तस्वीर भी बदलेगी और जनता की तकदीर भी बदलेगी.
रांची: झारखंड में ये विधानसभा के चुनाव झारखंड बचाने का चुनाव बन गया है. झारखंड में रोटी, बेटी, माटी संकट में है. नौजवानों को रोजगार के नाम पर झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने ठगा है और छला है मां, बहन और बेटी की इज्जत, मान सम्मान सुरक्षित नहीं है. संसाधनों पर घुसपैठिए कब्जा करते जा रहे हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है और भयानक भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है. लोगों का जीना दुभर हो गया है और इसलिए गुस्से में जनता भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के उम्मीदवारों को निकल कर वोट कर रही है.

Edited By: Subodh Kumar