आरएसएस के मुखपत्र आर्गेनाइजर ने हेमंत सरकार की नयी नियुक्ति नियमावली को बताया तुष्टिकरण करने वाला

आरएसएस के मुखपत्र आर्गेनाइजर ने हेमंत सरकार की नयी नियुक्ति नियमावली को बताया तुष्टिकरण करने वाला

रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पिछले सप्ताल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं द्वारा होने वाली नियुक्ति के लिए बनायी गयी नयी नियुक्ति नियमावली पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। भाजपा ने जहां राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने का निर्णय लिया है, वहीं आरएसएस के अंग्रेजी मुखपत्र आर्गेनाइजर ने भी एक लेख के जरिए इस पर गंभीर सवाल उठाया है।

आर्गेनाइजर ने जेएसएससी की परीक्षाओं के लिए भाषाओं की सूची में हिंदी व संस्कृत को शामिल नहीं करने और उर्दू को जगह देने पर सवाल उठाया है। आर्गेनाइजर ने लिखा है कि झारखंड में 62 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते हैं और मात्र 5 प्रतिशत उर्दू भाषी लोग हैं, इसके बावजूद हिंदी को शामिल नहीं करना और उर्दू को शामिल करना हेमंत सरकार के धु्रवीकरण की नीति को इंगित करती है। आर्गेनाइजर ने दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत को भी जगह नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया है।

यह भी पढ़ें Ranchi news: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों के बीच किया नियुक्ति पत्र वितरण

आर्गेनाइजर ने लिखा है कि राज्य सरकार के अनुसार, हिंदी और संस्कृत आदिवासी या क्षेत्रीय भाषा नहीं है, इसलिए उन्हें हटा दिया गया है। लेकिन, उर्दू के भी आदिवासी या क्षेत्रीय भाषा नहीं होने पर भी उसे शामिल किया गया है। आरएसएस के मुखपत्र ने लिखा है कि राज्य में कई जगहों पर मगही, भोजपुरी, अंगिका व मैथिली बोली जाती है उसके बावजूद उसे जगह नहीं दी गयी है।

यह भी पढ़ें Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

आर्गेनाइजर ने लिखा है कि पलामू, गढवा, चतरा, गोड्डा व हजारीबाग में भोजपुरी, मगही व अंगिका जैसी भाषाएं अलग-अलग क्षेत्र में बोली जाती हैं। अखबार के अनुसार, झारखंड सरकार के इस फैसले से राज्य के 30 लाख लोग प्रभावित होंगे।

आर्गेनाइजर ने लिखा है कि पिछली रघुवर सरकार ने 21 मार्च 2018 को कैबिनेट बैठक में बिहार राज्य भाषा (झारखंड संशोधन) अध्यादेश 2018 को मंजूरी दी थी। इससे पहले झारखंड में 12 भाषाओं को दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जा चुका था, जिसके बाद राज्य सरकार ने मगही, भोजपुरी, मैथिली और अंगिका को दूसरी भाषा घोषित करने पर सहमत हुए।

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी सोमवार को ट्वीट कर कहा, हेमंत सोरेन सरकार नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर इसे राज्य हित में व्यवहारिक बनाए, संशोधन इसलिए कि हिंदी का सम्माजनक संवैधानिक स्थान बरकरार रहे। बेहतर शिक्षा, नियोजन, व्यवसाय आदि के लिए अन्य राज्यों के विद्यालयों में पढ़ने वाले राज्य के विद्यार्थी नियोजन से वंचित नहीं हों।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा
Giridih news: घोड़धम्बा घटना पर बाबूलाल मारांडी ने सरकार को घेरा, बोले हिन्दू विरोधी है हेमंत सरकार
Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार
Koderma news: बाइक की कार से टक्कर, होमगार्ड जवान घायल