बिना निष्पक्ष जांच के JSSC-CGL परिणाम जारी करना छात्रों के साथ क्रूर मजाक: भाजपा

अजय साह बोले- छात्र आंदोलन को भाजपा का समर्थन, सदन में उठाएगी मुद्दा

बिना निष्पक्ष जांच के JSSC-CGL परिणाम जारी करना छात्रों के साथ क्रूर मजाक: भाजपा
अजय साह (फाइल फोटो)

भाजपा ने छात्रों के आक्रोश के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा कि पार्टी इस मुद्दे को सदन में उठाएगी. अजय साह ने कहा, “भाजपा पूरी तरह से छात्रों के साथ खड़ी है. जब तक छात्रों के साथ न्याय नहीं होता, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे.

रांची: झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में जारी JSSC-CGL परीक्षा परिणाम को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ ‘क्रूर मजाक’ करार दिया है और कहा कि यह हेमंत सोरेन सरकार की उदासीनता और अहंकार को दर्शाता है.

अजय साह ने कहा, “हमने उम्मीद की थी कि भारी जनादेश के साथ यह सरकार छात्रों और युवाओं के प्रति अधिक संवेदनशीलता दिखाएगी. लेकिन इसके बजाय, सरकार का रवैया अहंकारी और गैर-जिम्मेदाराना होता जा रहा है. सरकार ने निष्पक्ष जांच का वादा किया था, लेकिन बिना किसी उचित प्रक्रिया और जांच के परिणाम जारी करना इस सरकार की लापरवाही का परिचायक है.”

अजय साह ने सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश का जिक्र करते हुए कहा, “परिणाम से पहले एक वायरल संदेश में दो विशेष रोल नंबर का उल्लेख था, और परिणामों में वही रोल नंबर दिखाई दिए हैं. भाजपा इस संदेश की सत्यता की पुष्टि नहीं करती, लेकिन जब लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है, तो इस संदेश समेत सभी संबंधित तथ्यों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.”

अजय साह ने सरकार की संवैधानिक प्रक्रिया के उल्लंघन की ओर इशारा करते हुए कहा, “जब कई छात्रों द्वारा यह मामला न्यायालय में ले जाया गया है, तो न्यायालय के निर्णय का इंतजार किए बिना परिणाम जारी करना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि छात्रों के अधिकारों का हनन भी है. इसके अलावा, यह भी स्पष्ट है कि परिणाम ऐसे समय में जारी किया गया जब चुने हुए प्रतिनिधि मंत्रिमंडल विस्तार में व्यस्त थे. यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार पर अफसरशाही का दबदबा है, जो मंत्रिमंडल के विस्तार का भी इंतजार नहीं कर सकी.”

यह भी पढ़ें Gumla News: बंद घर में चोरी, 1 लाख की सोने की चेन व नगदी ले उड़े चोर

भाजपा ने छात्रों के आक्रोश के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा कि पार्टी इस मुद्दे को सदन में उठाएगी. अजय साह ने कहा, “भाजपा पूरी तरह से छात्रों के साथ खड़ी है. जब तक छात्रों के साथ न्याय नहीं होता, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे. इतिहास गवाह है कि जब भी छात्र किसी सरकार के खिलाफ खड़े हुए हैं, उस सरकार को सत्ता से हटने पर मजबूर होना पड़ा है.”

यह भी पढ़ें धान खरीद मामले में किसानों को फिर ठगने को तैयार हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

बालू माफियाओं के खिलाफ ठोस एवं सख्त कदम उठाए राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी  बालू माफियाओं के खिलाफ ठोस एवं सख्त कदम उठाए राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी 
Hazaribagh News: डिज्नीलैंड मेले में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
12 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Ranchi News: उपायुक्त ने किया नामकुम प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण
Ranchi News: डीपीएस में वार्षिकोत्सव ‘संस्कृति: द एसेंस ऑफ़ भारत’ का भव्य आयोजन
कोडरमा यूनिट डीवीसी का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा: एस सुरेश
Koderma News: झुमरी तिलैया की रितु सिंह का गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन
 JSSC CGL परीक्षाफल में हाई लेवल धांधली: देवेन्द्र नाथ महतो
धान खरीद मामले में किसानों को फिर ठगने को तैयार हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
Gumla News: बंद घर में चोरी, 1 लाख की सोने की चेन व नगदी ले उड़े चोर
राज्य सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करेगी पार्टी: बाबूलाल मरांडी
Palamu News: जिले के अयोग्य राशन कार्डधारियों को कार्ड सरेंडर करने की अपील: उपायुक्त शशि रंजन