Ranchi News: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की वर्चुअल बैठक संपन्न
अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में प्रतिनिधियों ने पिछली सरकार के दौरान हुए आंदोलन एवं संगठन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की.
रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की वर्चुअल बैठक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में राज्य के सभी एरिया बोर्ड ट्रांसमिशन जोन के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में प्रतिनिधियों ने पिछली सरकार के दौरान हुए आंदोलन एवं संगठन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की.
साथ ही, ऊर्जा निगम के वरीय पदाधिकारी के साथ 3 अक्टूबर को हुए श्रमिक संघ के समझौता वार्ता पर भी चर्चा हुई. वर्चुअल बैठक में यह चिंता जताई गई कि अभी तक पूर्व में हुए निगम से वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है, जिससे कर्मियों में निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
समझौता वार्ता में निम्न मांगों पर सहमति बनी
1. आउटसोर्स खत्म करने का प्रस्ताव: निर्देशक मंडल में प्रस्ताव ले जाया जाएगा.
2. 60 वर्ष का अनुबंध और 50% आरक्षण: पारा शिक्षक के तर्ज पर निर्देशक मंडल के प्रस्ताव में ले जाया जाएगा.
3. मानदेय बढ़ाने का निर्णय: कमिटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.
4. 10 वर्ष तक लगातार कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों का विवरण: 2014 में हुए सर्वे रिपोर्ट देखने के उपरांत कमेटी निर्णय लेगी.
5. एरियर एवं मानदेय गड़बड़ी की जांच: निगम की ओर से एक दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जो सभी सर्किल से अकाउंट डिटेल्स के साथ पूरे मामले की जांच करेगी.
ये रहे मौजूद
बैठक में अमित कुमार कश्यप, कुणाल कुमार सिंह, उदय कुमार, अमित मिश्रा, सौरभ कुमार, मुकेश यादव, अनिकेत सिंह, शिव नारायण शाह, अनिल मिश्रा, कृष्णा नाग, सुनील मिश्रा, महेश्वर कुमार, राहुल कुमार, अनल लाकड़ा, संदीप शर्मा, एस बेदिया, सुभाष ठाकुर, कलाम हुसैन, जॉनसन, प्रिंस कुमार, राधेश्याम सिंह, सुशील सोरेन, कुलदीप मिंज, सरवन प्रसाद, नवीन तिर्की, पीतांबर, सुशील पासी, त्रिवेणी पासी, नीलांबर, अबू तालिब, देवेंद्र नाग, पुना सिंह, हीरालाल यादव, अमीत टेटे, सुरज उरांव, गौतम कुमार, असीम सोरेंग, प्रमोद मिंज, अल्फोंस तिग्गा, अनूप टोप्पो, अखिलेश बाड़ा, रविन्द्र नाथ मिश्र, अर्पण कुजूर, विल्सन मिंज, अत्यंत कुजूर, लोकनाथ अहीर, जॉनसन मिंज सहित अन्य शामिल हुए.