Ranchi News: नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में मैराथन दौड़ का आयोजन
समापन समारोह कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
रांची: झारखंड सरकार के मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यवापी जागरूकता कार्यक्रम के तहत रांची में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ समारोह आयोजन मोराबादी मैदान में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुदिव्य सोनू, पर्यटन मंत्री, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप वंदना डाडेल, प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड शामिल हुए. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, द॰छो॰ प्रक्षेत्र, उपायुक्त रांची, पुलिस अधीक्षक(नगर/ग्रामीण/यातायात) रांची उपस्थित थे.

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
