Ranchi News: डीएवी स्कूल में अर्जुन बैठा मेमोरियल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन
रिलेशंस ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा,समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार, एवं रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया.
रांची: रिलेशंस कि ओर से कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय स्वर्गीय अर्जुन बैठा मेमोरियल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा,समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार, एवं रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर गोविंद झा, कृष्णा प्रसाद समेत स्कूल के कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे.
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार है:
बालक वर्ग में..
प्रथम - सुमित राज,द्वितीय - आयुष राज, तृतीय - ऋतु राज, चौथे - अपूर्व, पांचवे शौनक, एवं छठे स्थान पर अदित्य कुमार गुप्ता रहे.
बालिका वर्ग में..
प्रथम - आरोही कुमारी, द्वितीय - श्वेता कुमारी, तृतीय- हुमा कुमारी, एवं चौथे स्थान पर नीलाक्षी रही.