राज्य में नए कोरोना मरीजों की संख्या 301, तीन लोगों की हुई मौत

रांची: कोरोना महामारी (Corona epidemic) की कहर राज्य में थोड़ी कम हुई है. राज्य में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 1,03,188 तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या लगभग 97, 480 है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट (Corona recovery rate) में थोड़ी सुधार होते हुए 94.46 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जबकि देश का रिकवरी रेट 92.10 प्रतिशत है. वहीं राज्य में मरने वाले की प्रतिशत 0.86 है.

वहीं पूरे भारत वर्ष में मरने वाले की संख्या 1.50 प्रतिशत है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटा में 301 नए कोरोना मरीजों (Corona patients) की पुष्टी स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिसमें रांची से 105, बोकारो से 09, चतरा से 7, देवघर से 24 धनबाद से 23, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 48, गढ़वा से 5, गोड्डा से 09, गुमला से 05, हजारीबाग से 11, जामताड़ा से 08, खूंटी से 05, कोडरमा से 12, लातेहार से 01, लोहरदगा से 02, पलामू से 02, रामगढ़ से 05, साहिबगंज से 01, सराईकेला से 01, सिमडेगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 14 हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 मरीज की मौत (Death of patients) भी हुई है. वहीं रांची और पूर्वी सिंहभूम से आज दो मरीज की मौत हुई है. वहीं लोहरदगा से एक मरीज की मौत हुई है.
कोरोना जांच का सैम्पल पूरे राज्य से 27, 689 एकत्रित किया गया. वहीं 30,086 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें कोरोना निगेटिव (Corona negative) लोगों की संख्या 29,785 रहा, जबकि कोरोना मरीजों की संक्रमित संख्या 301 रहीं. साथ ही 505 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया. वहीं 3 की मौत हुई. राज्य में मरने वाले की संख्या कुल 894 पहुंच गई. राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4814 रह गई है.