कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिला राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
ओबीसी समुदाय को की मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने की मांग
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मांग पत्र में कहा है कि राहुल गांधी जी जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की वकालत करते हैं. उनसे प्रभारी और अध्यक्ष से धरातल पर उतारने की मांग की है.
रांची/नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मिल कर झारखंड विधानसभा में प्रचंड जीत की बधाई के साथ ओबीसी समुदाय को मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग पत्र राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और सचिव अजय कुमार ने सौंपा.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मांग पत्र में कहा है कि राहुल गांधी जी जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की वकालत करते हैं. उनसे प्रभारी और अध्यक्ष से धरातल पर उतारने की मांग की है. प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंत्रिमंडल में उचित भागीदारी देने का आश्वासन दिया है. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस एसी सेल के अध्यक्ष केदार पासवान भी उपस्थित थे.