हेमंत सरकार के मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल
राज्यपाल संतोष गंगवार ने पद एवं गोपनियता की दिलाई शपथ
By: Subodh Kumar
On

हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में छह नए चेहरों को जगह दी गई है. नए चेहरों में झामुमो के चमरा लिंडा, सुदिव्य सोनू और योगेंद्र प्रताप, कांग्रेस की ओर से शिल्पी नेहा तिर्की और राधाकृष्ण किशोर और राजद की ओर गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है.
रांची: हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हो गया. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने शपथ ली. सभी को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. मंत्री के रूप में राधाकृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद दीपक बिरूआ, चमरा सिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, ङफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद की शपथ ली.

Edited By: Subodh Kumar