JMM ने जारी की दूसरी लिस्ट, महुआ माजी रांची से होंगी उम्मीदवार
महुआ माजी कल करेंगी नामांकन दाखिल
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट में महुआ माजी का नाम शामिल है. वह रांची से चुनाव लड़ेंगी. महुआ माजी कल (गुरुवार) रांची से नामांकन दाखिल करेंगी.
रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट में महुआ माजी का नाम शामिल है. वह रांची से चुनाव लड़ेंगी. महुआ माजी कल (गुरुवार) रांची से नामांकन दाखिल करेंगी.

हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से चुनाव लड़ेंगे. लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि, सरायकेला, रांची, विशुनपुर, जामा, गोमिया, सिसई और चक्रधरपुर विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम को झामुमो ने अभी होल्ड पर रखा है जिसकी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.
देखें लिस्ट.

Edited By: Subodh Kumar