झारखंड : विधानसभा परिसर में फूट-फूट कर रोए भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी, बोले – मैं दलित हूं, इसलिए…
रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक तरह से कई मायनों में अभूतपूर्व रहा। नमाज अता करने के लिए कक्ष आवंटित किए जाने पर इस संक्षिप्त सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पायी और भाजपा एवं झामुमो-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए। सदन की कार्यवाही के आखिरी दिल भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी फूट-फूट कर रोने लगे। वे इस कदर रोए कि उनका गला रेंध गया। उन्होंने खुद के दलित होने पर सदन में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया।
आखिर क्यों झारखण्ड में एक दलित विधायक को बोलने नहीं दिया जा रहा है ? pic.twitter.com/I8OSzLDwoL
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) September 9, 2021
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वे दलित विधायक हैं और सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है। लगातार सदन में बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का अपमान हो रहा है। बाउरी ने रोते हुए कहा कि बाब साहेब के संविधान का अपमान कर लोकतंत्र के मंदिर में नमाज कक्ष खोलने वाली हेमंत सोरेन सरकार अब उसी लोकतंत्र के मंदिर में एक दलित विधायक की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
झारखण्ड में लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है। अनुसूचित जाति के पूर्व मंत्री एवं विधायकों को दलित उत्पीडन की आवाज उठाने से रोका जा रहा है,आन्दोलनकारी भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। ये तो संवैधानिक अधिकारों का हनन है। https://t.co/PQStExDO3p
— Lal Singh Arya (@LalSinghArya) September 9, 2021
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज हुई, हमारे नेतााओ को मारा गया। उन्होंने कहा कि वे डिक्टेट कर रहे हैं, उन्होंने बोलने के लिए अपना गला फाड़ लिया लेकिन बोलने नहीं दिया। बाउरी ने कहा कि आप नियम विरुद्ध जाकर काम कर रहे हैं, हम गला फाड़ ले रहे हैं, लेकिन आपके कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है। उन्होंने कहा कि आप संविधान का अपमान करते जा रहे हैं, इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बाउरी ने ये आरोप स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पर लगाए।
आंसू मेरी कमजोरी नही बल्कि मेरे समर्पण का संकल्प है !!!
एक विधायक होने के नाते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के संरक्षण और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के साथ दलितों की आवाज के लिए मैं सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ने को संकल्पित हूं।@dprakashbjp @dasraghubar @LalSinghArya pic.twitter.com/dr7GqdiBQY
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) September 9, 2021
बाउरी ने कहा कि उन्होंने कार्य स्थगन का नोटिस दिया और इसके लिए कार्य संचालन की नियमावली भी दिखायी…उसे पढने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने नहीं पढा। उन्होंने कहा कि वहां पक्ष-विपक्ष का सवाल नहीं है, मैं विधायक हूं, लेकिन मुझे नहीं बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके नेता बाबूलाल जी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को जान से मारने की कोशिश की गयी।
अमर बाउरी के इस वीडियो को भाजपा के अनेकों नेताओं ने ट्वीट किया है और सरकार पर सवाल उठाया है, साथ ही कहा है कि जनता इन आंसूओं का बदला चुनाव में लेगी।
आप @amarbauri जी अकेले नहीं हैं पूरी की पूरी पार्टी आपके साथ है .. इस अपमान का बदला जनता चुनाव में लेगी .. आपकी लड़ाई सदन के अंदर सराहनीय है @BJP4Jharkhand https://t.co/2TTMQtmMAf
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) September 9, 2021
वहीं, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी पर नाटक करने का आरोप लगाया। महतो के अनुसार, ये रोकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग चार दिन से वेल में हैं।