इरफान अंसारी ने बीजेपी के साथ आरएसएस पर साधा निशाना
रांची: मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ. सदन में जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने लोगों ने सहायक पुलिस को खाना खिलाकर, पानी पिलाकर पथराव कराया और लाठी खिलवाया. उन्होंने कहा कि नागपुर में आरएसएस के दफ्तर में 24 घंटे बिजली झारखंड के कोयले से रहती है. उन्होंने मांग की कि जमातियों पर से मुकदमा वापस हो.

बता दें कि आज सोमवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. सदन में प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर भी बहस होना है. सत्र के लिए पहुंचे मंत्री और विधायकों ने अंदर प्रवेश करने से पूर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन किया. इसके अलावा कैग की रिपोर्ट भी पेश की जानी है. सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन, लैंड म्यूटेशन बिल समेत विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है. राजधानी रांची में पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी बड़ा मसला बना है.
