अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज ने सोनिका को किया सम्मानित, बाघ को कमरे में की थी बंद
सोनिया को प्रधानमंत्री बाल बहादुरी अवार्ड मिले इसके लिए प्रयास करेंगे: कोच
रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज व एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी ने सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर में सिल्ली प्रखंड के मारदु निवासी पुरेंद्र कुमार महतो के पुत्री सोनिका को उसके साहसिक एवं बहादुरी कार्य के लिए सम्मानित किया.

ने सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर में कोच प्रकाश राम ने उपस्थित तीरंदाजों से सोनिका कुमारी का परिचय कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बहादुरी के लिए सोनिया को प्रधानमंत्री बाल बहादुरी अवार्ड मिले इसके लिए प्रयास करेंगे.
सोनिका कुमारी ने उपस्थित सभी तीरंदाजों को 25 जून को हुई घटना की आपबीती बताया. सभी तीरंदाज सोनिका कुमारी की आपबीती सुनकर भावुक हुए साथ उसकी हिम्मत एवं हौसला के लिए काफी प्रशंसा किए. इस मौके पर तीरंदाज, केंद्र के कोच एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
