राशन कार्ड E-KYC कराने की बढ़ी तारीख, नहीं कराने पर कार्ड होगा निरस्त
अब 28 फरवरी तक करा सकेंगे कार्ड धारक E-KYC
रांची: झारखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया के समय को बढ़ा दिया गया है बता दें राशन कार्ड में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है, अगर कोई धारक अपने कार्ड का ई-केवाईसी नही करवाता है तो, उनका कार्ड निरस्त हो सकता है. जिस कारण उन्हें सरकारी योजना और अनाज का लाभ नहीं मिल पाएगा. पहले ई-केवाईसी करवाने की तय की गई अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 को थी. लेकिन, अब इसे बढ़ा दिया गया है और अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 किया गया है.
E-KYC नहीं कराने पर कार्ड होगा निरस्त

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
