झारखंड में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं आदिवासी: हिमंता बिस्व सरमा

धरणीधर मंडल और शैलेंद्र मंडल भाजपा में हुए शामिल

झारखंड में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं आदिवासी: हिमंता बिस्व सरमा
पार्टी की सदस्यता दिलाते हिमंता बिस्व सरमा एवं रविंद्र राय.

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, राहुल गांधी ओबीसी समाज को बांटने के बाद आदिवासी समाज को बांटने में लगे हैं. 

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में 8 नवंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. धरणीधर मंडल और शैलेंद्र मंडल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. उनका असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय ने पट्टा पहनकर स्वागत किया.

इस अवसर पर हिमंता ने कहा कि धरणीधर मंडल जी का भाजपा में मिलन हुआ है. उनके योगदान से सिंदरी विधानसभा में भाजपा की जीत तय हो चुकी है शैलेंद्र मंडल ने भी पार्टी में योगदान किया है. दोनों का मैं स्वागत करता हूं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी को आदिवासी मानती हैं. हमारे शब्दकोश में आदिवासी का ही प्रयोग होता है. राहुल गांधी ने जो बात बताने की कोशिश की है, इससे यही पता चलता है कि पहले उन्होंने ओबीसी समाज को बांटने का काम किया, अब आदिवासी समाज को भी बांटने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और विधायक मूलवासी और आदिवासी शब्द कहीं प्रयोग करते हैं.

उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार ने झारखंड की बेटी, माटी और रोटी को लूटा है. संताल परगना में हर दिन एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ रही है. सिदो कान्हो की जन्मभूमि में आदिवासी की जनसंख्या कैसे काम हो गई. यह जादू हेमंत सोरेन ने कहां से सीखा या सिर्फ बता दें. यह डिबेट करने की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भोगनाडीह नहीं गए हैं, पाकुड़ नहीं गए. उन्हें लोगों के दुख की कैसे जानकारी होगी. कांग्रेस, झामुमो झारखंड और आदिवासी समाज की रोटी, बेटी और माटी की रक्षा करने में असफल रहे. भोगनाडीह और पाकुड़ की हार्ड रियलिटी सबको पता है. राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता है.

यह भी पढ़ें जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’

हिमंता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के रक्षक हैं. भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी परंपरा और संस्कृति की रक्षा के लिए काम करते थे, लेकिन संविधान तो उनके निधन के बाद आया. सोनिया गांधी को राहुल गांधी को कुछ ट्रेनिंग देकर भेजना चाहिए. बिना ट्रेनिंग और बिना कंट्रोल की मिसाइल अनियंत्रित हो जाती है.

यह भी पढ़ें Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से वीबीयू कुलपति की मुलाकात, स्वलिखित पुस्तक भेंट

उन्होंने कहा कि मणिपुर आदिवासियों के लिए आज भी सुरक्षित है. वहां रिकॉन्सिलिएशन चल रहा है. बातचीत चल रही है, लेकिन झारखंड में आदिवासी सबसे ज्यादा असुरक्षित है. मणिपुर से भी असुरक्षित है. संताल परगना में 1951 में आदिवासी 44% थे,  आज आदिवासी घटकर 28 परसेंट हो चुके हैं. क्या मणिपुर में आदिवासी घटे हैं. मणिपुर से झारखंड में आदिवासी की समस्या ज्यादा है. झारखंड में सबसे ज्यादा खतरे में आदिवासी हैं. मणिपुर में हर साल आदिवासियों की संख्या बढ़ रही है. हेमंत सोरेन के राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासियों का पलायन हुआ है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उनके जाने की तैयारी हो चुकी है.

इस अवसर पर धरणीधर मंडल ने कहा कि एक बार फिर से घर वापसी करके सुख धनुभूति हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी खुशहाल है और प्रगति की ओर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए मैं आज पुनः घर वापसी कर रहा हूं. भाजपा फिर से झारखंड में सरकार बनाएगी. पार्टी मुझे जो दायित्व देगी, उसका मैं पालन करूंगा.

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम