झारखंड में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं आदिवासी: हिमंता बिस्व सरमा

धरणीधर मंडल और शैलेंद्र मंडल भाजपा में हुए शामिल

झारखंड में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं आदिवासी: हिमंता बिस्व सरमा
पार्टी की सदस्यता दिलाते हिमंता बिस्व सरमा एवं रविंद्र राय.

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, राहुल गांधी ओबीसी समाज को बांटने के बाद आदिवासी समाज को बांटने में लगे हैं. 

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में 8 नवंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. धरणीधर मंडल और शैलेंद्र मंडल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. उनका असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय ने पट्टा पहनकर स्वागत किया.

इस अवसर पर हिमंता ने कहा कि धरणीधर मंडल जी का भाजपा में मिलन हुआ है. उनके योगदान से सिंदरी विधानसभा में भाजपा की जीत तय हो चुकी है शैलेंद्र मंडल ने भी पार्टी में योगदान किया है. दोनों का मैं स्वागत करता हूं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी को आदिवासी मानती हैं. हमारे शब्दकोश में आदिवासी का ही प्रयोग होता है. राहुल गांधी ने जो बात बताने की कोशिश की है, इससे यही पता चलता है कि पहले उन्होंने ओबीसी समाज को बांटने का काम किया, अब आदिवासी समाज को भी बांटने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और विधायक मूलवासी और आदिवासी शब्द कहीं प्रयोग करते हैं.

उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार ने झारखंड की बेटी, माटी और रोटी को लूटा है. संताल परगना में हर दिन एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ रही है. सिदो कान्हो की जन्मभूमि में आदिवासी की जनसंख्या कैसे काम हो गई. यह जादू हेमंत सोरेन ने कहां से सीखा या सिर्फ बता दें. यह डिबेट करने की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भोगनाडीह नहीं गए हैं, पाकुड़ नहीं गए. उन्हें लोगों के दुख की कैसे जानकारी होगी. कांग्रेस, झामुमो झारखंड और आदिवासी समाज की रोटी, बेटी और माटी की रक्षा करने में असफल रहे. भोगनाडीह और पाकुड़ की हार्ड रियलिटी सबको पता है. राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता है.

यह भी पढ़ें प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं

हिमंता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के रक्षक हैं. भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी परंपरा और संस्कृति की रक्षा के लिए काम करते थे, लेकिन संविधान तो उनके निधन के बाद आया. सोनिया गांधी को राहुल गांधी को कुछ ट्रेनिंग देकर भेजना चाहिए. बिना ट्रेनिंग और बिना कंट्रोल की मिसाइल अनियंत्रित हो जाती है.

यह भी पढ़ें डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो

उन्होंने कहा कि मणिपुर आदिवासियों के लिए आज भी सुरक्षित है. वहां रिकॉन्सिलिएशन चल रहा है. बातचीत चल रही है, लेकिन झारखंड में आदिवासी सबसे ज्यादा असुरक्षित है. मणिपुर से भी असुरक्षित है. संताल परगना में 1951 में आदिवासी 44% थे,  आज आदिवासी घटकर 28 परसेंट हो चुके हैं. क्या मणिपुर में आदिवासी घटे हैं. मणिपुर से झारखंड में आदिवासी की समस्या ज्यादा है. झारखंड में सबसे ज्यादा खतरे में आदिवासी हैं. मणिपुर में हर साल आदिवासियों की संख्या बढ़ रही है. हेमंत सोरेन के राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासियों का पलायन हुआ है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उनके जाने की तैयारी हो चुकी है.

इस अवसर पर धरणीधर मंडल ने कहा कि एक बार फिर से घर वापसी करके सुख धनुभूति हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी खुशहाल है और प्रगति की ओर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए मैं आज पुनः घर वापसी कर रहा हूं. भाजपा फिर से झारखंड में सरकार बनाएगी. पार्टी मुझे जो दायित्व देगी, उसका मैं पालन करूंगा.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद  Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद 
डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार: सुदेश महतो
डिस्पैच में अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को किया गया शो-कॉज
तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने कल आयेंगे देवघर, कल्पना सोरेन भी रहेंगी मौजूद
रिम्स में किया गया बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन
Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन  
Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
प्रथम चरण के इवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील, किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं
राज्य में इंडिया एलाइंस की सरकार बनाने का जनता का है निर्णय: गुलाम अहमद मीर 
भाजपा झारखंडवासियों को बता रही घुसपैठिया: बीके हरिप्रसाद
एक आदिवासी के पीछे पांच साल से पड़े हैं, लेकिन बाल बांका नहीं कर सके: हेमंत सोरेन
झारखंड में चारों तरफ अन्याय, अत्याचार और लूट मची है: शिवराज सिंह चौहान