झारखंड में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं आदिवासी: हिमंता बिस्व सरमा

धरणीधर मंडल और शैलेंद्र मंडल भाजपा में हुए शामिल

झारखंड में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं आदिवासी: हिमंता बिस्व सरमा
पार्टी की सदस्यता दिलाते हिमंता बिस्व सरमा एवं रविंद्र राय.

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, राहुल गांधी ओबीसी समाज को बांटने के बाद आदिवासी समाज को बांटने में लगे हैं. 

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में 8 नवंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. धरणीधर मंडल और शैलेंद्र मंडल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. उनका असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय ने पट्टा पहनकर स्वागत किया.

इस अवसर पर हिमंता ने कहा कि धरणीधर मंडल जी का भाजपा में मिलन हुआ है. उनके योगदान से सिंदरी विधानसभा में भाजपा की जीत तय हो चुकी है शैलेंद्र मंडल ने भी पार्टी में योगदान किया है. दोनों का मैं स्वागत करता हूं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी को आदिवासी मानती हैं. हमारे शब्दकोश में आदिवासी का ही प्रयोग होता है. राहुल गांधी ने जो बात बताने की कोशिश की है, इससे यही पता चलता है कि पहले उन्होंने ओबीसी समाज को बांटने का काम किया, अब आदिवासी समाज को भी बांटने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और विधायक मूलवासी और आदिवासी शब्द कहीं प्रयोग करते हैं.

उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार ने झारखंड की बेटी, माटी और रोटी को लूटा है. संताल परगना में हर दिन एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ रही है. सिदो कान्हो की जन्मभूमि में आदिवासी की जनसंख्या कैसे काम हो गई. यह जादू हेमंत सोरेन ने कहां से सीखा या सिर्फ बता दें. यह डिबेट करने की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भोगनाडीह नहीं गए हैं, पाकुड़ नहीं गए. उन्हें लोगों के दुख की कैसे जानकारी होगी. कांग्रेस, झामुमो झारखंड और आदिवासी समाज की रोटी, बेटी और माटी की रक्षा करने में असफल रहे. भोगनाडीह और पाकुड़ की हार्ड रियलिटी सबको पता है. राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता है.

यह भी पढ़ें Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 

हिमंता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के रक्षक हैं. भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी परंपरा और संस्कृति की रक्षा के लिए काम करते थे, लेकिन संविधान तो उनके निधन के बाद आया. सोनिया गांधी को राहुल गांधी को कुछ ट्रेनिंग देकर भेजना चाहिए. बिना ट्रेनिंग और बिना कंट्रोल की मिसाइल अनियंत्रित हो जाती है.

यह भी पढ़ें बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा कि मणिपुर आदिवासियों के लिए आज भी सुरक्षित है. वहां रिकॉन्सिलिएशन चल रहा है. बातचीत चल रही है, लेकिन झारखंड में आदिवासी सबसे ज्यादा असुरक्षित है. मणिपुर से भी असुरक्षित है. संताल परगना में 1951 में आदिवासी 44% थे,  आज आदिवासी घटकर 28 परसेंट हो चुके हैं. क्या मणिपुर में आदिवासी घटे हैं. मणिपुर से झारखंड में आदिवासी की समस्या ज्यादा है. झारखंड में सबसे ज्यादा खतरे में आदिवासी हैं. मणिपुर में हर साल आदिवासियों की संख्या बढ़ रही है. हेमंत सोरेन के राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासियों का पलायन हुआ है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उनके जाने की तैयारी हो चुकी है.

इस अवसर पर धरणीधर मंडल ने कहा कि एक बार फिर से घर वापसी करके सुख धनुभूति हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी खुशहाल है और प्रगति की ओर बढ़ रहा है. इसे देखते हुए मैं आज पुनः घर वापसी कर रहा हूं. भाजपा फिर से झारखंड में सरकार बनाएगी. पार्टी मुझे जो दायित्व देगी, उसका मैं पालन करूंगा.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ