Ranchi News: CCL के कुजू क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन
शिकायत पर समयबद्ध और विशिष्ट समाधान का आश्वासन
रांची: CCL के कुजू क्षेत्र में एक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिकायत निवारण शिविर के दौरान सी.सी.एल के कुजू क्षेत्र में कुजू एवं हजारीबाग एरिया के लंबित मामलों के निपटान और कम्पनी के कर्मचारियों, कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों एवं अन्य हितग्राहियों की शिकायतों के समाधान हेतु बैठक हुई.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों तथा अन्य हितधारकों की शिकायतों का त्वरित समाधान था
इस शिविर में सीसीएल मुख्यालय, राँची से कविता गुप्ता, महाप्रबंधक (मा.सं./श्रमशक्ति/समाधान), संजय कुमार चौबे (मुख्य प्रबंधक- मा.सं, पेंशन विभाग), गौतम चौधरी, मुख्य प्रबंधक(मा.सं/समाधान सेल), राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक कुजू क्षेत्र, सुमित सारंगी, स्टाफ अधिकारी कार्मिक, भूसन यादव, उप प्रबन्धक( कार्मिक) तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि थें.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
