बड़कागांव विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने थामा आजसू पार्टी का दामन, सुदेश महतो कल करेंगे नामांकन
गोमिया, जुगसलाई, लोहरदगा, ईचागढ़, मांडू विधानसभा से आजसू प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
सुदेश महतो ने कहा कि हरेलाल ने ईचागढ़ की समस्याओं को न सिर्फ करीब से देखा है बल्कि उन्हें महसूस भी किया है. जनता के दुःख सुख में साथ रहकर उन्होंने हर वक़्त जनता की सेवा की है.
रांची: ईचागढ़ की जनता आज सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए तरस रही है. पांच सालों में इन्होंने क्षेत्र को और पीछे धकेल दिया है. ईचागढ़ का विकास और जनता की सेवा हमारा दायित्व है और इस दायित्व का निर्वहन हमारी प्रतिबद्धता है. हरेलाल महतो ने आज सशक्त और समृद्ध ईचागढ़ के संकल्प के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है. जनता अपना प्यार और आशीर्वाद एनडीए को देगी. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने ईचागढ़ विधानसभा से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो के नामांकन कार्यक्रम में कही.
जनता को वर्तमान विधायक ने छला है: हरेलाल महतो
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ की जनता को वर्तमान विधायक ने छला है. पिछले पांच सालों में हेमंत सरकार ने राज्य के विकास को पीछे धकेल दिया है. जुगसलाई समेत पूरे राज्य में जनता के आशीर्वाद से एनडीए जीत की इबारत लिखने को तैयार है.
एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के प्रत्याशियों ने गोमिया, जुगसलाई, लोहरदगा, ईचागढ़ और मांडू विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गोमिया विधानसभा से लंबोदर महतो, जुगसलाई विधानसभा से रामचंद्र सहिस, ईचागढ़ विधानसभा से हरेलाल महतो, लोहरदगा विधानसभा से नीरू शांति भगत और मांडू विधानसभा से निर्मल महतो ने नामांकन पत्र जमा किया.
सुदेश महतो कल दाखिल करेंगे नामांकन
पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार कल दिनांक 25 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन से पूर्व मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से समाहरणालय तक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.
बड़कागांव विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने थामा आजसू पार्टी का दामन
झारखंड का विकास कांग्रेस के एजेंडे में कभी रहा ही नहीं. राज्य की खनिज संपदाओं की लूट इनकी प्राथमिकता रही है. इन्होंने अपने झूठे वादों के जाल में फंसा कर जनता को भ्रामित करने का काम किया है. सरकार की वादाख़िलाफियों ने जनता की उम्मीदों को तोड़ दिया है. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही. इस दौरान बड़कागांव कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार महतो ने अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
उन्होंने कहा कि बड़कागांव की जनता ने कांग्रेस को बार बार मौका दिया लेकिन इन्होंने क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के विकास के लिए कोई पहल नहीं की. खनिज संपदाओं से परिपूर्ण यह क्षेत्र इनकी गलतियों के वजह से आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जनता के विश्वास के साथ बड़कागांव में जीत का परचम लहराएगा एनडीए.
बड़कागांव की जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त है: संजय कुमार महतो
पार्टी में शामिल हुए संजय कुमार महतो ने कहा कि बड़कागांव की जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त है. जनता बदलाव की कहानी लिखने को तैयार है. आजसू पार्टी और सुदेश महतो के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास संभव है. झारखंड की हर आवश्यकताओं को समझने वाली पार्टी है आजसू.
इन्होंने ली सदस्यता
पूर्व पंचायत अध्यक्ष रामकेश्वर सिंह, कुलेश्वर महतो, द्वारिका महतो, बालेश्वर राम समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.