सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकना पार्टी का पहला लक्ष्य: सीपीआई
विस चुनाव के पहले चरण में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा

भाकपा वाम एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. बैठक में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम सभी प्रयास करेंगे. अगर सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य में 15 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी.
रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कॉमरेड डी राजा, राष्ट्रीय सचिव झारखंड सह प्रभारी कॉमरेड रामकृष्ण पांडा मुख्य रूप उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत दिवंगत साथियों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया झारखंड में वाम एवं धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. राज्य के सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की जवाब दिया है कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक सूत्र में बंधकर चुनाव लड़ना चाहिए. सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने कॉरपोरेट लूट को रोकने के लिए हम सबको मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
