सीपी सिंह ने किया नामांकन, महुआ माजी को देंगे टक्कर
By: Arpana Kumari
On
राँची: बीजेपी प्रत्याशी सीपी ने आज राँची से नामांकन कर दिया है | राँची के विधायक ने कहा की वह पिछले 6 टर्म से राँची के विधायक हैं | इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा उन्होंने कहा की इस बार 50 हजार वोटों के मार्जिन से जीतेंगे
Edited By: Arpana Kumari