छठ को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद

छठ घाटों के लिए रूट तय, पार्किंग की रहेगी व्यवस्था

छठ को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद
फाइल फोटो

25 से अधिक स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे. ट्रैफिक जवानों की तैनाती के साथ ही सभी प्रमुख तालाबों और डैम पर ट्रैफिक पुलिस के एक-एक अफसर की भी तैनाती की जा रही है.

रांची: नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आज खरना है. छठ के अवसर पर व्रतियों एवं श्रधालुओं के आवागमन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. छठ में संध्या एवं सुबह के अर्घ्य को लेकर सड़कों पर भारी भीड़ होती है. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यह ट्रैफिक व्यवस्था 7 नवंबर की सुबह 8 बजे से अगले दिन 8 नवंबर की सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. मालवाहक और भारी वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे. 

छठ घाटों एवं इसके आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है, साथ ही छठ घाटों पर जाने का रूट भी निर्धारित किया है. इस व्यवस्था के दौरान 25 से अधिक स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे. ट्रैफिक जवानों की तैनाती के साथ ही सभी प्रमुख तालाबों और डैम पर ट्रैफिक पुलिस के एक-एक अफसर की भी तैनाती की जा रही है.

ट्रैफिक व्यवस्था 

•    7 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 8 नवंबर को सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
•    मालवाहक वाहन निर्धारित समय में रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
•    7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक शहरी क्षेत्र में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
•    7 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चांदनी चौक कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाई गई है.
•    फिरायालाल से चडरी तालाब और जेल चौक से फिरायालाल तक सड़क पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

पार्किंग व्यवस्था

•    रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग पर आने वालों के लिए नगर निगम पार्क के सामने सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब मार्ग पर सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    राम मंदिर से कांके डैम मार्ग पर सीएमपीडी, गांधी नगर और रॉक गार्डेन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    शालीमार बाजार से छठ तालाब मार्ग पर शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    शहीद मैदान से छठ तालाब मार्ग पर शहीद मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    जेल चौक के पास सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    लालपुर ट्रैफिक थाना के पास सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    सर्जना चौक से बड़ा तालाब मार्ग पर सर्जना चौक और फिरायालाल के बीच पार्किंग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    चुटिया से स्वर्णरेखा नदी मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
•    बनस तालाब चुटिया जाने वाले लोग सड़क किनारे अपने वाहन पार्क कर सकते हैं. 
•    किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जाने वाले लोग सड़क किनारे अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.
•    देवेंद्र मांझी चौक के पास निवारणपुर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन से जिमनास्टिक एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने की मुलाकात

 

यह भी पढ़ें Koderma news: चालक को अगवा कर धान लदा ट्रक लूट का आरोप, मामला दर्ज 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डीसी से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की मुलाकात Ranchi news: डीसी से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की मुलाकात
Koderma news: चालक को अगवा कर धान लदा ट्रक लूट का आरोप, मामला दर्ज 
Koderma news: अपराधी कैश और करीब ढाई लाख के जेवर लेकर फरार
Koderma news: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
कुंभ के लिए झारखंडवासियों का सरकार द्वारा कोई विशेष प्रबंध नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रतुल शाह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया, बोले छात्र अनिश्चितता के हो रहें शिकार
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन से जिमनास्टिक एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने की मुलाकात
सीएम हेमंत ने बैंड टीम में शामिल सभी छात्राओं को शानदार उपलब्धि के लिए किया सम्मानित
Ranchi news: डीपीएस के विद्यार्थियों का आईएपीटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन 
Koderma news: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत "रन फॉर रोड सेफ्टी" कार्यक्रम का आयोजन
Hazaribagh news: NTPC बरवाडीह में महा प्रबंधक फैज तैयब ने किया ध्वजारोहण
Hazaribagh news: 26 जनवरी को इसको मेला में उमड़ा सैलानियों का जनसैलाब