Ranchi News: पारस हॉस्पिटल में एनएबीएच कार्यक्रमों पर जागरूकता सत्र आयोजित
20 अस्पतालों के प्रतिनिधिमंडल शामिल
रांची: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (एनएबीएच) और पारस एचईसी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान ने एनएबीएच कार्यक्रमों पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया. यह कार्यक्रम विशेष रूप से एनएबीएच मान्यता/प्रमाणन के लिए आवेदन करने वाले हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम के लिए था. इस कार्यक्रम में रांची, बोकारो, हजारीबाग समेत अन्य जिलों के कुल 20 अस्पतालों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए. उन्हें क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता लेने संबंधित कई जानकारियां प्रदान की गयी. उन्हें ट्रेनिंग के माध्यम से एनएबीएच के बारे में बताया गया. रिम्स रांची की सहायक प्रोफेसर डॉ कुमारी सीमा, जो कि एनएबीएच असेसर भी है, उन्होंने ट्रेनिंग में कई अहम जानकारी दी.

मार्केटिंग प्रमुख मानस लाभ ने बताया कि कार्यक्रम में रांची, बोकारो, हजारीबाग आदि 20 अस्पतालों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
