पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक अमित शाह की अध्यक्षता में शुरू
20 एजेंडों पर होनी है चर्चा
बैठक में झारखण्ड के मुख्यमंत्री के अलावे बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुलदस्ता और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया
रांची: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक होटल रेडिसन ब्लू में आज शुरू हुई, इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 20 एजेंडों पर चर्चा होगी.

वहीं बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत झारखंड के वृत मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. जानकारी हो कि होटल रेडिसन ब्लू में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है. जिसमें कुल 68 लोग हिस्सा ले रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुआ, मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, बिहार सरकार के 2 मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी शामिल हैं. वहीं ओड़िशा से मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, डीप्टी सीएम पार्वती परिदा, मंत्री मुकेश महालिंग एवं पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य शामिल हैं।
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक का पूरा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। बैठक में झारखंड से कुल 15 सदस्यीय टीम सम्मिलित हुई है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
