कोरोना को हराने वालों को पलामू में गीत व डोल की थाप पर दी गयी विदाई, देखिए यह वीडियो
On
पलामू : झारखंड की कला संस्कृति अद्भुत है. इसका विशेषता आज पलामू में भी तब दिखी जब कोरोना से ठीक हुए तीन लोगों को परंपरागत झारखंडी गीत व ढोल की थाप पर विदाई दी गयी. पलामू में कोरोना से ठीक हुए तीन लोगों को जिले के उपायुक्त ने गुलदस्ता, कपड़े व उनके बच्चों के लिए फल एवं खजूर देकर अस्पताल से विदा किया.
स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए पलामू के पहले 3 कोरोना मरीज। कहा, Corona Warriors Thank You!!
उपायुक्त ने गुलदस्ता, कपड़े तथा उनके बच्चों के लिए फल और खजूर देकर किया उन्हें अस्पताल से विदा।
@JharkhandCMO@HemantSorenJMM@shantanu00@prdjharkhand #StayHome #PalamauCoronaWarriors pic.twitter.com/2vCEvGqBXd— DC Palamu(stay home save lives) (@DC_Palamu) May 9, 2020
तीन व्यक्ति के हाथ में कटआउट नुमा एक कागज था जिस पर कोरोना लिखा हुआ था और उन्हें विदाई देते गीत व परंपरागत नृत्य पेश किया गया. उन्हें सम्मानित किए जाने के दौरान लोगों ने तालियां भी बजायीं और उपायुक्त ने उनका उत्साहवर्द्धन किया.
तीन लोग इस भावपूर्ण विदाई से भावुक नजर आ रहे थे.
Edited By: Samridh Jharkhand

