झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलेंगे: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने डालटनगंज में परिवर्तन महासभा को किया संबोधित
शिवराज बोले, इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को झारखंड से मुक्त करे. उन्होंने कहा, हेमंत सोरेन ने झारखंड की प्रत्येक बहन के 1,20,000 रुपए खाकर उन्हें धोखा दिया. JMM की सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है. झारखंड में अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा.
पलामू: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड के पलामू जिले स्थित डाल्टनगंज में परिवर्तन महासभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पलामू प्रमंडल में 1 हजार किलोमीटर की परिवर्तन यात्रा हुई है और इस यात्रा में आप लोगों का उत्साह देखते हुए मैं कह सकता हूं कि झारखंड में परिवर्तन सुनिश्चित है, हेमंत सोरेन की सरकार जाना तय है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आना भी तय है.
ये कैसा, मइयां सम्मान
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार की मइयां सम्मान योजना को लेकर कहा कि, पांच साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान जेएमएम ने महिलाओं से वादा किया था कि, उन्हें हर महीने चूल्हा खर्च के लिए 2 हजार रूपए दिए जाएंगे, लेकिन 4 साल 10 महीने हेमंत सोरेन को माताओ-बहनों की याद नहीं आई और अब चुनाव के नजदीक आते ही उनके खाते में महज़ 1 हजार रूपए डाले जा रहे हैं. अगर हेमंत सोरेन मइयां सम्मान की बात करते हैं तो चुनाव से पहले महिला हितग्राहियों के खाते में 1 लाख 18 हजार रूपए दें.
फिजिकल टेस्ट हादसा नहीं हत्या है
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सोरेन सरकार ने युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली. अब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो सिपाही भर्ती के नाम पर युवाओं को कड़ी धूप में 10-10 किलोमीटर तक दौड़ा दिया. जिससे कई बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. हेमंत सोरेन जवाब दो आज तक देश में किस फिजिकल परीक्षा में युवाओं की मौत हुई है, ये हादसा नहीं हत्या है. उन्होंने कहा कि, भाजपा की सरकार बनते ही हम इस पूरे मामले की जांच कराएंगे, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
झारखंड में माटी, बेटी, रोटी संकट में है
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड की बहनें मेरे पास पोटली में माटी और अक्षत लेकर आ रही हैं और कह रही है कि, झारखंड में माटी संकट में है, बेटी संकट में है और रोटी भी संकट में है. माटी, बेटी और रोटी को केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बचा सकती है. शिवराज चौहान ने कहा कि, माटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि, झारखंड से कोयला बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहा है. बेटी इसलिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और हमारी बेटियों से शादी कर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और सोरेन सरकार विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है उनके आधार कार्ड बनवा रही है और रोटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि जेएमएम सरकार, नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का वादा करने के बाद भी पिछले पांच सालों में एक भी नौकरी और भत्ता नहीं दे सकी है. युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. शिवराज चौहान ने कहा कि, भाजपा की सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे और झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करेंगे.
भाजपा और प्रधानमंत्री जी किसान हितैषी हैं
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी किसान हितैषी हैं. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने कभी भी किसानों के विकास और कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की राशि जारी की. उन्होंने कहा कि झारखंड के पलामू इलाके में भरपूर अरहर पैदा होती है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार अरहर का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, पहले जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी तो विकास के ऐसे काम हुए थे कि, आज भी जनता याद करती है. उस समय भाजपा की सरकार, किसानों को प्रति एकड़ पर 5 हजार रूपए की राशि देती थी, लेकिन सोरेन सरकार ने किसानों को मिलने वाली राशि भी बंद कर दी. शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में कमल खिलने के बाद फिर से किसानों के हित की ये योजना प्रारंभ की जाएगी. किसानों की जिंदगी बदलना भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है.