Palamu Central Jail: 200 कैदियों का होगा ट्रांसफर, जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई
पलामू: पलामू सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि यहां से करीब 200 कैदियों को दूसरे जेलों में ट्रांसफर किया जाएगा। इनमें शामिल कई कुख्यात अपराधियों को हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। ट्रांसफर की प्रक्रिया कई चरणों में होगी और इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा किया गया है।

फिलहाल पलामू सेंट्रल जेल पूरे झारखंड में हॉट बना हुआ है. नक्सल संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप पिछले कई महीनों से पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. हाल में ही झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को पलामू सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है. वहीं झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह भी आत्मसमर्पण के बाद पलामू सेंट्रल जेल में है.
प्रशासन के अनुसार, जेल में बंद कुख्यात अपराधी और कैदियों के कारण यह ट्रांसफर निर्णय लिया गया है। राज्य के जेल अधिकारियों ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और ट्रांसफर के समय कानून-व्यवस्था पर खास नजर रहेगी
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
