झारखंड : दूसरे दिन पलामू में दूसरा नक्सल अटैक, भाजपा नेता को एके – 47 से भूना, दो मरे
पलामू : पलामू प्रमंडल में दो दिन में नक्सल अटैक हुआ है. शुक्रवार की शाम पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले के चंदवा में नक्सली हमले के बाद आज माओवादियों ने पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सहित दो की हत्या कर दी. नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहन गुप्ता सहित दो की हत्या कर दी. हत्या एके – 47 से गोली मार कर की गयी. जिस जगह घटना घटी वह जगह झारखंड-बिहार की सीमा पर है और पिपरा प्रखंड में पड़ती है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम पिपरा बाजार में मोहन गुप्ता घूम रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार लोगों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, मोहन गुप्ता पर इससे पहले 2012 में भी हमला हुआ था.
उधर, लोहरदगा-लातेहार सीमावर्ती इलाके में रोड निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी नक्सलियों द्वारा जलाने की भी खबर है. इसके पीछे रवींद्र गंझू दस्ते का हाथ बताया जा रहा है. मालूम हो कि कल चंदवा में हुए नक्सली हमले में चार पुलिस जवान शहीद हो गए थे.
