जब तक बीजेपी है, तब तक पिछड़ों के आरक्षण को कोई छू नहीं सकता: अमित शाह

अमित शाह बोले- संविधान के नाम पर कोरा कागज लेकर चल रही कांग्रेस 

जब तक बीजेपी है, तब तक पिछड़ों के आरक्षण को कोई छू नहीं सकता: अमित शाह
जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह.

अमित शाह ने कहा, वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार. उन्होंने कहा, झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पलामू: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने इंडी गठबंधन (कांग्रेस, झामुमो और राजद) पर जोरदार हमला किया. शाह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

अमित शाह ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपए मिले थे और आलमगीर आलम के पीए के घर से 30 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. लेकिन इन दोनों मामलों में हेमंत सोरेन की सरकार ने कुछ नहीं किया और चुप रही. शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

अमित शाह ने झारखंड की जनता से अपील की और कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी, तो हम भ्रष्टाचार करने वालों को सजा दिलवाएंगे और उन्हें जेल में डालेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी है, क्योंकि जब भी वह सत्ता में आई, उसने पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय किया.

शाह ने काका कालेलकर आयोग का जिक्र करते हुए बताया कि 1950 में यह आयोग बना था, लेकिन उसकी रिपोर्ट गायब कर दी गई. इसके बाद, जब पिछड़े वर्ग के लिए मंडल कमीशन बना, तो राजीव गांधी ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय संस्थानों में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने में कांग्रेस ने काफी समय लगाया. लेकिन, 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद, सबसे पहले भाजपा ने पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का काम किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, जिससे पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा होती है. लेकिन कांग्रेस, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और दलितों का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती है, जो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण का अपमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की बात करती है, लेकिन राहुल गांधी ने नकली संविधान की कॉपी लहराकर बाबा साहब और संविधान सभा का अपमान किया है. इसके विपरीत, मोदी जी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो संविधान की असली भावना को सम्मानित करता है.

इसके अलावा, शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर हर साल माताओं और बहनों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. युवाओं को 2,000 रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और 2 लाख 87 हजार युवाओं को पारदर्शिता के साथ रोजगार दिया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, जो आदिवासी बहन-बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं. लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर हम घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. अमित शाह ने भरोसा जताया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा