जब तक बीजेपी है, तब तक पिछड़ों के आरक्षण को कोई छू नहीं सकता: अमित शाह

अमित शाह बोले- संविधान के नाम पर कोरा कागज लेकर चल रही कांग्रेस 

जब तक बीजेपी है, तब तक पिछड़ों के आरक्षण को कोई छू नहीं सकता: अमित शाह
जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह.

अमित शाह ने कहा, वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार. उन्होंने कहा, झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पलामू: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने इंडी गठबंधन (कांग्रेस, झामुमो और राजद) पर जोरदार हमला किया. शाह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

अमित शाह ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपए मिले थे और आलमगीर आलम के पीए के घर से 30 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. लेकिन इन दोनों मामलों में हेमंत सोरेन की सरकार ने कुछ नहीं किया और चुप रही. शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

अमित शाह ने झारखंड की जनता से अपील की और कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी, तो हम भ्रष्टाचार करने वालों को सजा दिलवाएंगे और उन्हें जेल में डालेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) विरोधी पार्टी है, क्योंकि जब भी वह सत्ता में आई, उसने पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय किया.

शाह ने काका कालेलकर आयोग का जिक्र करते हुए बताया कि 1950 में यह आयोग बना था, लेकिन उसकी रिपोर्ट गायब कर दी गई. इसके बाद, जब पिछड़े वर्ग के लिए मंडल कमीशन बना, तो राजीव गांधी ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय संस्थानों में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने में कांग्रेस ने काफी समय लगाया. लेकिन, 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद, सबसे पहले भाजपा ने पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का काम किया.

यह भी पढ़ें Ranchi News : पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव 23 जनवरी को, भक्तों में उमंग

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, जिससे पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा होती है. लेकिन कांग्रेस, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और दलितों का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती है, जो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण का अपमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की बात करती है, लेकिन राहुल गांधी ने नकली संविधान की कॉपी लहराकर बाबा साहब और संविधान सभा का अपमान किया है. इसके विपरीत, मोदी जी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो संविधान की असली भावना को सम्मानित करता है.

यह भी पढ़ें जगन्नाथपुर पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को पकड़ा, युवती को ब्लैकमेलिंग से मिली राहत

इसके अलावा, शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर हर साल माताओं और बहनों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. युवाओं को 2,000 रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और 2 लाख 87 हजार युवाओं को पारदर्शिता के साथ रोजगार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शानदार आगाज़, ग्रीन हाउस की धमाकेदार जीत

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, जो आदिवासी बहन-बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं. लेकिन भाजपा की सरकार बनने पर हम घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. अमित शाह ने भरोसा जताया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस