Lohardaga News: कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में दिव्यांग बच्चों का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
30 दिव्यांग बच्चों ने लिया भाग
जिले में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, लोहरदगा के प्रांगण में किया गया.
लोहरदगा: कार्यक्रम का उद्घाटन बीपीओ मंजू कुमारी, बीआरपी सीमा शर्मा, त्रिसंध्या प्रजापति, सीआरपी जीतेंद्र मित्तल, रिसोर्स शिक्षक शीलवंती मिंज और तकनीशियन धीरज पटेल के द्वारा किया गया. बीआरपी सीमा शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षकेत्तर गतिविधियों में भी पारंगत करना और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखता है.
उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड लोहरदगा के विभिन्न विद्यालयों के 30 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया जिसमें 50 मीटर दौड़, कविता प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, बैलून फुलाव, पेंटिंग प्रतियोगिता, सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, बिस्किट रेस, म्यूजिकल चेयर आदि का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.
50 मीटर दौड़ में आयुषी लकड़ा, प्रथम, ज्योति उरांव द्वितीय और सतमी उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में ज्योति उरांव प्रथम, सतमी उरांव द्वितीय और तन्मय उरांव तृतीय स्थान प्राप्त की. कविता प्रतियोगिता में तारामणि तिग्गा सृष्टि कुमारी,धृति साहू आदि ने भाग लिया. इसी तरह गीत प्रतियोगिता में प्रथम धृति साहू द्वितीय शिवानी कुमारी,तृतीय सृष्टि कुमारी ने स्थान प्राप्त की. इसी प्रकार अन्य स्पर्धाओं में भी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में सीमा शर्मा, बीआरपी, लोहरदगा, त्रिसंध्या प्रजापति, बीआरपी लोहरदगा, जीतेंद्र मित्तल, सीआरपी, लोहरदगा, धीरज पटेल, थैरेपिस्ट, शीलवंती मिंज, रिसोर्स शिक्षक और अन्य ने आवश्यक सहयोग किया.