Koderma News: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टकराई बाइक, बाल बाल बचा युवक
अवैध तरीके से बाइक समेत रेल ट्रैक पार कर रहा था युवक
अवैध तरीके से एक युवक रेल ट्रैक से बाइक पार कर था. ट्रेन को आते देख रेल ट्रैक पर बाइक को छोड़ अपने को बचाते हुए वहां से हट गया. इतने में वहां से गुजर रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बाइक से टकरा गई.
कोडरमा: कोडरमा गया रेलखंड पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से एक बाइक टकरा गई. इसमें बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. अवैध तरीके से से रेल ट्रैक पार करने के दौरान यह घटना घटी है. हालांकि बाइक सवार मौके से घटना में क्षतिग्रस्त हुई बाइक को लेकर भाग गए. बताया गया कि नई दिल्ली से पुरी जा रही 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गया से खुलने के बाद जब पहाड़पुर और वंशीनाला रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी. इसी समय रेल किलोमीटर संख्या 441 /11 के पास अवैध तरीके से एक युवक रेल ट्रैक से बाइक पार कर था. ट्रेन को आते देख रेल ट्रैक पर बाइक को छोड़ अपने को बचाते हुए वहां से हट गया. इतने में वहां से गुजर रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बाइक से टकरा गई.
ट्रेन के चालक ने तत्काल ट्रेन को वहीं पर रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना को लेकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1.01 बजे से 1.14 बजे तक मौके पर खड़ी रही. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बाइक टकराने की सूचना एससीएनएल धनबाद से मिली. सूचना मिलते ही गुरुपा आउटपोस्ट से उ.नि. जितेंद्र कुमार व अन्य बल के जवान को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया. वे घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाईक व उसके चालक का खोजबीन किया लेकिन वहां पर न तो दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिली और न ही चालक का कोई पता चला. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक व चालक का पता लगाने के साथ ही आगे की कार्रवाई में आरपीएफ जुटी है.