Koderma News: भाजपा से सुरेन्द्र भाई मोदी ने दिया इस्तीफा
बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
टिकट नहीं मिलने से नाराज सुरेन्द्र भाई मोदी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने अपने समर्थकों से विचार विमर्श के पश्चात यह कदम उठाया.
कोडरमा: जिले के जयनगर प्रखंड के पथिक बसेरा आवास में भाजपा नेता सुरेन्द्र भाई मोदी ने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता बंशीधर बर्णवाल व संचालन संतोष मोदी ने किया. भाजपा से टिकट कटने पर भावुक होते हुए सुरेन्द्र भाई मोदी ने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं टिकट का प्रबल दावेदार था और मेरे नाम पर सहमति भी जताई गई थी. लेकिन आखिरी समय में मेरा टिकट काटकर और निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव को टिकट दिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से मोदी बर्णवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मोदी भदानी, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार, नन्दलाल प्रसाद बर्णवाल, राम कुमार, शिवशंकर बर्णवाल, चन्दन कुमार, राधे श्याम, चन्द्र भूषण, नवीन कुमार, मुकंद माधव, अजय कुमार, संजय मोदी, बजरंगी बर्णवाल, मनोज कुमार, बिनोद मोदी सहित सैकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित थे.
