Koderma News: शिक्षा के बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव: सीताराम शर्मा

छात्रों के द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Koderma News: शिक्षा के बिना राष्ट्र का निर्माण असंभव: सीताराम शर्मा
माल्यार्पण करते हुए शिक्षकगण

छात्रों के द्वारा पूरे उत्साह के साथ शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया गया। डॉ०  सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गयी। इस मौके पर कक्षा सीनियर क्लास के छात्र-छात्रा के बीच प्रतियोगिता हुआ। जिसमें छात्राएं जीत हासिल की।

कोडरमा: झुमरी तिलैया अंतर्गत राम लखन सिंह यादव कॉलेज रोड संग्रामडीह स्थित एस डी रेसिडेंशियल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर सभी छात्रों के द्वारा पूरे उत्साह के साथ शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक सीताराम शर्मा, प्राचार्य सीमा शर्मा, शिक्षक सत्येंद्र सिंह, साकेत राज, गौतमी कुमारी, संगीता देवी, दिव्या कुमारी, रोहित राज, विवेक राज के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्य किया गया। तत्पश्चात डॉ  सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के चित्र पर माल्यार्पण  कर पुष्पांजलि  दी गयी। दीप प्रज्वलन के साथ-साथ विद्यालय प्राचार्य  सीमा शर्मा ने बच्चों के द्वारा लाये गए केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों के द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा सीनियर क्लास के छात्र-छात्रा के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता हुआ। जिसमें छात्राएं जीत हासिल की।

जूनियर ग्रुप के छात्र के द्वारा डांस और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिभावक स्वरूप नारायण सिंह, कामेश्वर राय, भुवनेश्वर श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, तुलसी यादव भी मौके पर मौजूद थे। उत्साह के साथ सभी  बच्चों और  अभिभावक जोर-जोर से ताली बजा रहे थे और कार्यक्रम का आनंद ले रहे थें। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय प्राचार्य  सीमा शर्मा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए राधाकृष्णन के बताए हुए मार्ग पर चलने की सलाह दी।   साथ ही साथ सीमा शर्मा ने यह भी बताने का प्रयास किया की शिक्षा से ही शिक्षक का महत्व है और शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक के बिना शिक्षा की कल्पना भी नहीं कर सकते। साथ ही साथ यह भी बताने का प्रयास किया हमारे राष्ट्र निर्माता वास्तविक में आप सभी अध्यनरत बच्चे ही हैं।

बच्चों को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देने के लिए शिक्षकों के साथ या फिर विद्यालय के साथ माता-पिता का सहयोग भी अति आवश्यक है। ऐसा देखा भी गया है वैसे अभिभावक जो अपने बच्चों पर ध्यान देते हैं वैसे बच्चे संस्कारवान चरित्रवान और होनहार होते हैं। शिक्षकों के लिए चुनौती होती है की छात्र को अच्छे रास्ते दिखाएं। उन्होंने विद्यालय के बारे में भी बताया की  विद्यालय में प्रत्येक दिन आधे घंटे का संस्कारशाला कक्षा ली जाती है। यहां के बच्चे अन्य  विद्यालय की अपेक्षा संस्कारवान होते हैं। यहां हर दिन छोटे-छोटे बच्चे गायत्री मंत्र से शुरुआत करते हैं। शिव मंत्र महामृत्युंजय मंत्र सरस्वती मंत्र हनुमान चालीसा असेंबली के समय इस तरह के कार्य के बाद ही कक्षा प्रारंभ की जाती है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने कठिन चुनौतियों के साथ आज हमारे हिंदुस्तान के साथ-साथ विदेश में भी इनके महत्व को दर्शाया जाता है। बताया जाता है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने शुरुआती जीवन काल से ही निस्वार्थ सेवा बच्चों के प्रति प्रेम प्यार निरंतर विपरीत परिस्थितियों में भी बनाए रखने का काम किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशक सीताराम शर्मा में विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ सभी अभिभावक छात्र-छात्रा को मंगल कामना दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना के साथ सभी को शुभकामना देकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए हुए मार्गों पर हम सबको चलने की अपील की।

यह भी पढ़ें वंदे मातरम् के 150 वर्ष: प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में याद किए देशभक्ति के प्रेरक पल

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस