Koderma News: नव चयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गयी कानूनी सलाह एवं जानकारी

Koderma News: नव चयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल जज व अन्य.

जज बालकृष्ण तिवारी ने कहा, मानवीय मूल्यों का विकास किये बिना ‘न्याय सबके लिए’ के सिद्धांत की परिकल्पना नहीं की जा सकती.

कोडरमा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची (झालसा) के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में नव चयनित पारा लीगल वोलेंटियर्स के लिए  रिफ्रेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्याय सदन के सभागार में सम्पन्न हुआ. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा बाल कृष्ण तिवारी, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि मानवीय मूल्यों का विकास किये बिना न्याय सबके लिए के सिद्धांत की परिकल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में जहाँ मानवीय नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है और पारा-लीगल वोलेंटियर्स को इन मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील होने की जरुरत है. उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे न्यायालय एवं आम लोगों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुँच सके. उन्होंने कहा कि दूसरों के दर्द को अपने दृष्टिकोण से देखते हुए उनके प्रति संवेदनशीलता को जागृत करें तभी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सकेगा. अपने संबोधन में प्रधान जिला जज ने कहा कि आज के वर्तमान समय में पारा लीगल वोलेनटियर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है. उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करनी चाहिए. वे अपने दायरें में रहकर लोगों को हर संभव सहयोग करें ताकि लोगों की आस्था न्याय के प्रति बढ़ सके. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. 

प्रशिक्षण शिविर के दौरान न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने रिसोर्स पर्सन के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पारा लीगल वोलेनटियर्स के कर्तव्यों, भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम एवं पारा लीगल वोलेंटियर्स की भूमिका सहित अन्य कई विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया. मौके पर न्यायालयकर्मी चीफ एल.ए.डी.सी. नवल किशोर, डिप्टी एल.ए.डी.सी. किरण कुमारी, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. अश्विनी शरण व प्राधिकार के वरीय सहायक रणजीत कुमार सिंह ने उपस्थित पारा लीगल वोलंटियर्स को विभिन्न पहलुओ एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी काफी विस्तार से दी. मौके पर न्यायालय कर्मी प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, संतोष कुमार सिंह, पी.एल.वी. पाण्डेय शेखर प्रसाद, नेहा सिन्हा, कंचन कपूर रविन्द्र यादव, सहित अन्य नवचयनित पी.एल.वी मौजूद थे.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश
Koderma News: झुमरीतिलैया में जुलूस निकाल श्रम विभाग पर ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन
मूल नक्षत्र और ऐंद्र योग में मनाया जायेगा आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा 
वाईफाई से युक्त होंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पताल, मरीज और अटेंडेंट को होगा लाभ 
Ramgarh News: एबीवीपी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन
Dhanbad News: विदेश में बैठे ठग ने बनाया उपायुक्त का फर्जी वॉट्सएप अकाउंट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सात राजनीतिक दलों से मांगे शपथ पत्र
Giridih News: सड़क हादसे में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
Ranchi News: एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया मर्सेड में शैक्षणिक करार पर बनी सहमति
डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
Dhanbad News: डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे रांची, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल