Koderma News: पूर्णिमा कुमारी बनी गांव की पहली महिला डॉक्टर
पांच विषयों में मिला गोल्ड मेडल, बनी फिजियोथेरेपी की डॉक्टर
पूर्णिमा कुमारी ने पांच विषयों में गोल्ड मेडल हासिल कर फिजियोथेरेपी में डॉक्टर बनने की अनोखी उपलब्धि हासिल की है. पूर्णिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को दिया.
कोडरमा: जिले के इंदरवा पंचायत अंतर्गत चितरपुर के निवासी प्रकाश साव की बेटी, पूर्णिमा कुमारी ने पांच विषयों में गोल्ड मेडल हासिल कर फिजियोथेरेपी में डॉक्टर बनने की अनोखी उपलब्धि हासिल की है. यह सिर्फ उसके लिए नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण है. पूर्णिमा कुमारी अब गांव की पहली डॉक्टर बन गई हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

पूर्णिमा कुमारी ने कहा, "कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से ही मैं यहां तक पहुंची हूं." उनका यह सफर न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एक छोटे से गांव से आने वाले युवा भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. इस उपलब्धि से पूरे चितरपुर गांव में बधाईयों का दौर जारी है. गांववाले पूर्णिमा की मेहनत और लगन को सराहते हुए भविष्य में और भी सफलताओं की कामना कर रहे हैं. यह कहानी प्रेरणा देती है कि अगर इरादा मजबूत हो और समर्थन मिले, तो हर मुश्किल को पार किया जा सकता है.
