Koderma News: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सीपीएस स्कूल के बच्चों ने मांगी अमन-चैन-शांति की दुवाएं
सभी लोग स्वस्थ हो, सुखी हो और अमन चैन के साथ मिलकर जीवन बिताए इसकी दुआए मांगी गई।
कोडरमा: असनाबाद में संचालित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में 12 रबी अल-अव्वल पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) का जन्मदिवस ,जिसे ईद-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय परिवार के मुस्लिम छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा कुरान की तिलावत की गई और सभी बच्चों के बीच विद्यालय प्राचार्य हिना कौसर ने इस दिन के महत्व को बताया। वही प्रबंधक तौफीक हुसैन ने कहा की मुस्लिम समुदाय पैगंबर की शिक्षा जीवन की विरासत पर चिंतन करते है साथ ही उनके सद्गुण को अपनाते हैं और देश दुनियां में समाज के हर वर्ग में एकता व प्रेम का संदेश फैलाने का प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर कुरान की तिलावत के बाद मौलाना अकील, ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन, प्रबंधक तौफीक हुसैन, प्राचार्य हिना कौसर, कार्यालय पदाधिकारी शाइस्ता शेख, शिक्षिका नाहिद परवीन एवं विद्यालय के सभी मुस्लिम बच्चों ने दुनिया से रुखसत हुए लोगों के लिए गुनाहों की माफी के साथ उन्हें जन्नतुल फिरदौस में अला मकाम मिले, दुनियां में सभी लोग स्वस्थ हो, सुखी हो और अमन चैन के साथ मिलकर जीवन बिताए इसकी दुआए मांगी गई।

के जीवन से प्रेम, करुणा और सहिष्णुता का संदेश मिलता है, जिसे समाज में फैलाना महत्वपूर्ण है। समाज में एकता के लिए इस दिन को एकता की खातिर बढ़ावा देने और सकारात्मक संदेशों को साझा करने के रूप में भी देखा जाता है। धार्मिक कार्य के नजरिये से कई मुस्लिम समुदाय इस दिन नमाज़, धार्मिक कार्यक्रम, और सभाएं आयोजित करते हैं।
संक्षेप में, 12 रबी अल-अव्वल पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद दिलाता है और उनके दिखाए हुए प्रेम और करुणा के रास्ते पर चलने का अवसर प्रदान करता है।
