Koderma news: महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर किया गया कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन

गांधी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

Koderma news: महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर किया गया कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन
महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर किया गया कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन (तस्वीर)

हम कोडरमा जिले के लोग एवं जिला प्रशासन,"विकसित भारत अभियान" के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि,हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग का निदान आसान है और इसका उपचार संभव है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द खोजने के लिए सभी प्रयास करेंगे और हम जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेंगे।

कोडरमा: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर विभिन्न स्तरों पर कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत आज सिविल सर्जन कोडरमा सभागार में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा रमण कुमार और उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार के द्वारा गांधी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग खोज अभियान(द्वितीय चरण)  और स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि पूरे जिले में इस जागरूकता अभियान के तहत सभी ग्रामों, आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों में कुष्ठ मरीजों से भेदभाव नही करने के लिए शपथ दिलाया जायेगा एवं अन्य जागरूकता संबंधी गतिविधि आयोजित किया जाएगा। उसके बाद जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा रमण कुमार ने कुष्ठ के लक्षण, इलाज, एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की जिले में अभी प्रत्येक 10000 जनसंख्या में 1 से कम मरीज की संख्या है मतलब कोडरमा जिले का prevalence rate एक से कम है। साथ ही उन्होंने कहा की इस बार का थीम "एक साथ ,आइए हम जागरूकता बढ़ाएं,गलत धारणाओं को दूर करें और सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे"। इसके बाद डॉ रमण कुमार द्वारा उपायुक्त का संदेश पढ़ा गया ,

उपायुक्त का संदेश

हम कोडरमा जिले के लोग एवं जिला प्रशासन,"विकसित भारत अभियान" के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि,हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग का निदान आसान है और इसका उपचार संभव है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द खोजने के लिए सभी प्रयास करेंगे और हम जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेंगे। साथ ही, हम कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे। हम व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करेंगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने में योगदान देंगे। हम सभी "एक साथ,आइए हम जागरूकता बढ़ाएं, गलत धारणाओं को दूर करें और सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे"।

फिजियोथैरेपिस्ट राजीव रंजन ने बताया कि इस बार 15 दिनों तक जागरूकता अभियान और कुष्ठ रोग खोज अभियान साथ साथ चलेगा। अभी कोडरमा जिले में  120 मरीज का कुष्ठ का इलाज चल रहा ही।प्रथम चरण के दौरान कुल 71 मरीज मिले थे। इस बार जिले के कुल 250 गांवों के 54694 घरों में सर्वे किया आएगा। ये ऐसे गांव हैं जहां से पिछले 5 से 7 वर्ष से कुष्ठ के मरीज मिले हैं। सर्वे के लिए कुल 274 टीम बनाया गया है।टीम के सहयोग के लिए कुल 68 सुपरवाइजर बनाया गया है। टीम में एक सहिया और एक पुरुष हैं जिसमें महिलाओं की जांच सहिया करेगी और पुरुष की जांच पुरुष सर्वे कार्यकर्ता करेंगे। साथ ही सभी टीम को प्रशिक्षण दे दिया गया है कि इस तरह के लक्षण किसी में पाया जाता है तो उसकी संभावित संदेहास्पद की सूची में रखें। ऐसे व्यक्तियों को संदेहास्पद की सूची /सस्पेक्ट कि सूची में रखना है जिनमें  निम्नांकित लक्षणों में से कोई भी हो

1. त्वचा में किसी भी प्रकार का दाग
2. शरीर के किसी भी हिस्से में सूनापन
3. बिना दर्द के हाथ या पैरों में घाव
4. हाथ या पैर में बहुत दिनों का घाव जो बार बार हो जाता है
5. हाथ में अंगुलियों का मूड जाना
6. पैर में अंगुलियों का मूड जाना
7. अंगुलियों का छोटा हो जाना
8. हाथ या पैर में झनझनाहट 
9. एल्बो में दर्द
10. आई ब्रो का झड़ जाना
11. आंख खुला रहना
12. नाक का बैठ जाना
13. चेहरे पर तैलीय त्वचा रहना
14. कान कुतरा हुआ या कटा हुआ दिखना
15. पैर घसीट कर चलना

यह भी पढ़ें भव्य कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ की शुरुआत

बैठक के बाद कुष्ठ जागरूकता अभियान प्रचार वाहन को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा रमण कुमार एवं डा रंजीत कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह प्रचार वाहन 15 दिनों तक जिला के सभी प्रखंडों में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार करेगा।

यह भी पढ़ें Giridih News: रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप के दूसरे दिन नौ मरीजों की हुई सफल सर्जरी

इस मौके पर डा अभिषेक कुमार, डा भारती सिन्हा, डा सुनील यादव, डा नीरज, रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, सिद्धांत ओहदार, गणेश कुमार, कुणाल कुमार, अजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, दीपेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें रोटरी गिरिडीह के प्लास्टिक सर्जरी कैंप में 72 सफल सर्जरी

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Crime News: विवाहित महिला की लाश को पुलिस ने कुएं से किया बरामद, चार दिनों से थी लापता Crime News: विवाहित महिला की लाश को पुलिस ने कुएं से किया बरामद, चार दिनों से थी लापता
Hazaribag News: धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा: मनीष जायसवाल
पतंजलि चिकित्सालय सह स्टोर का बरही में हुआ शुभारंभ
जंजीर में पेड़
सदर प्रखण्ड अंतर्गत बैहरी पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विभावि के हिंदी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत
भव्य कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ की शुरुआत
स्वागत समारोह में बोले छात्राओं को ज्ञान अर्जन के साथ जीवन में कठिन चुनौतियां का सामना करना: सचिव
फुड फोर्टिफिकेशन का जागरूकता सह प्रशिक्षण का आयोजन
दसवीं बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा से दो गिरफ्तार
प्रश्न पत्र जांच मामले मेँ जिला प्राशासन द्वारा जांच टीम गठित