Koderma News: मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आग पर जल्द काबू पाने से बड़ी घटना टली
कोडरमा: जिले के तिलैया थाना अंतर्गत अड्डी बांग्ला रोड के समीप भदानी गली स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना में मकान मालिक को लाखों का नुकसान हो गया. गृहस्वामी मुकेश गुप्ता ने बताया कि वे लोग घर के दूसरे मंजिल पर सोए हुए थे. सुबह करीब 6 बजे उन्हें कुछ जलने की बू आई. कमरे से बाहर निकले तो देखा कि उनके घर के निचले हिस्से जो कि एक गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता है, वहां से काफी धुंआ निकल रहा था. जिसके पश्चात उन्होंने घर के बाकी सदस्यों को जगाया और सरपट मकान के नीचे दौड़कर बाहर आ गए. जिसके पश्चात उन्होंने मकान के नीचले हिस्से जहाँ आइसक्रीम, बिजली का भारी मात्रा में तार व रेफ्रिजरेटर सहित अन्य सामान रखा हुआ था. उन्होंने उक्त गोडाउन का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर आग की लपटें बनी हुई थी और वहां रखा सामान जल कर खाक हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने व उनके परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू किया. जिससे आस पड़ोस के लोग जाग गए और वहां इकठ्ठा हो गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी और आग पर काबू पाने में जुट गए. इधर कुछ देर के पश्चात दमकल मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो पाई.

